रोज़िया वॉटर टैंक्स

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रोज़िया वॉटर टैंक्स
Rosia Water Tanks
रोज़िया वॉटर टैंक्स is located in जिब्राल्टर
रोज़िया वॉटर टैंक्स
जिब्राल्टर में स्थिति
सामान्य विवरण
स्थान रोज़िया खाड़ी, जिब्राल्टर
निर्देशांक 36°07′17″N 5°21′06″W / 36.12130°N 5.35179°W / 36.12130; -5.35179
निर्माणकार्य शुरू 1799
निर्माण सम्पन्न 1804
ध्वस्त 2006
योजना एवं निर्माण
मुख्य ठेकेदार जॉन मारिया बोश्शेटी

रोज़िया वॉटर टैंक्स (अंग्रेज़ी: Rosia Water Tanks) (हिन्दी: रोज़िया पानी की टंकियाँ) उन्नीसवी शताब्दी के शुरुआत में ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेश जिब्राल्टर में रोज़िया खाड़ी के समीप निर्मित हुई पानी एकत्रित करने की विशाल टंकियाँ थीं। इनका निर्माण एडमिरल जॉन जर्विस, सेंट विन्सेन्ट के पहले अर्ल, की सिफारिश के आधार पर हुआ था। उनकी सलाह थी की विक्चुअलिंग यार्ड संरचना रोज़िया खाड़ी के पास स्थानांतरित कर दिया जाए।[1][2][3] यह संरचना शाही नौसेना के जहाजों को एक ही स्थल पर पानी व खाने की आपूर्ति करने का काम करता थी।[4] वर्ष 2004 तक रोज़िया वॉटर टैंक्स पर यूनाइटेड किंगडम के रक्षा मंत्रालय का अधिकार रहा। 2004 में मंत्रालय ने टंकियों का अधिकार जिब्राल्टर की सरकार को हस्तांतरित कर दिया।[5] स्थानीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हुई आलोचना और जिब्राल्टर हेरिटेज ट्रस्ट द्वारा न्यायालय में दर्ज किए गए केस के बावजूद भी जिब्राल्टर सरकार ने 2006 में इन एतिहासिक टंकियों को ध्वस्त करवा दिया जिससे खाली हुए स्थान पर किफायती घरों का निर्माण किया जा सके। जब परियोजना को पूरा करने के लिए ऑईएम इंटरनेशनल निर्माण कंपनी का वित्त पोषण अपर्याप्त साबित हुआ तब सरकार ने स्थल को पुनः जब्त कर लिया।[6]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "List of Crown Dependencies & Overseas Territories". fco.gov.uk. Foreign & Commonwealth Office. मूल से 3 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 दिसम्बर 2012.
  2. जॉन रोच (13 सितम्बर 2006). "Neandertals' Last Stand Was in Gibraltar, Study Suggests". National Geographic News. मूल से 14 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 दिसम्बर 2012.
  3. "Biography: John Jervis". royalnavalmuseum.org. Royal Naval Museum Library. मूल से 7 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 दिसम्बर 2012.
  4. "In the Supreme Court of Gibraltar". docs.google.com. जिब्राल्टर की सरकार. पपृ॰ 7–10. मूल से 29 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 दिसम्बर 2012.
  5. "In the Supreme Court of Gibraltar". docstoc.com. The Supreme Court of Gibraltar. 19 जनवरी 2006. अभिगमन तिथि 15 दिसम्बर 2012.
  6. Brian Reyes (4 नवम्बर 2011). "Allocation Draw For Affordable Houses Today". जिब्राल्टर क्रॉनिकल. मूल से 17 फ़रवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 दिसम्बर 2012.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]