नन्स वैल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नन्स वैल
Nun's Well

यूरोप पॉईंट पर नन्स वैल
नन्स वैल is located in जिब्राल्टर
नन्स वैल
जिब्राल्टर में नन्स वैल की स्थिति
सामान्य विवरण
अवस्था पुनर्स्थापित
स्थान यूरोपा पॉईंट, जिब्राल्टर
निर्माणकार्य शुरू मूरिश काल (1462 से पहले)
पुनर्निर्माण 1988
स्वामित्व जिब्राल्टर सरकार
पूनर्निर्माण दल
संरचनात्मक अभियंता रॉयल इंजीनियर्स

नन्स वैल (अंग्रेज़ी: Nun's Well) ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेश जिब्राल्टर में स्थित एक प्राचीन भूमिगत जलाशय है। यह यूरोपा पॉईंट के नजदीक मौजूद है और ऐसा माना जाता है कि यह मूरिश काल का है। यह उन चुनिन्दा साक्ष्यों में से एक है जो जिब्राल्टर में कृत्रिम जल की आपूर्ति को साबित करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस कुंड का यह नाम शिराइन ऑफ़ आर लेडी ऑफ़ यूरोप में रहने वाली ननो से व्युत्पन्न है। अठारहवी शताब्दी में नन्स वैल मिलिट्री को जल की आपूर्ति करता था। उन्नीसवी शताब्दी के शुरुआत में यह पड़ोस में निर्मित मद्यनिर्माणशाला को जल मुहैया कराता था। वर्ष 1988 में रॉयल इंजीनियर्स ने इसकी वर्तमान मुख्य इमारत का निर्माण किया था जो देखने में कैसल जैसी लगती है। 2010-2011 में नन्स वैल विवाद का केंद्र बन गया था जब इस स्थल के नवीनीकरण का कार्य चल रहा था।

इतिहास[संपादित करें]

जॉन ड्रिंकवॉटर बेथ्यून

नन्स वैल इबेरियाई प्रायद्वीप के एकदम दक्षिण छोर पर स्थित ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेश जिब्राल्टर में स्थित एक प्राचीन भूमिगत जलाशय है।[1][2] यह यूरोपा पॉईंट में स्थित है जो जिब्राल्टर का दक्षिणी सिरा है और जहाँ यूरोपा सड़क समाप्त होती है।[3][4] यह कुंड यूरोपा न्यू सड़क पर यूरोपा फ्लैट्स के समीप, केटली वे टनल के दक्षिणी प्रवेशद्वार के आगे तथा इब्राहीम-अल-इब्राहीम मस्जिद के पास उसके दक्षिण में स्थित है। इस संरचना की पूर्व दिशा में जलाशय में प्रवेश करने के लिए सीढ़ियाँ हैं जो भूमिगत तल पर बने दरवाजे तक जाती हैं।[5][6][7] जलाशय में दो विशाल भूमिगत मेहराबदार चैम्बर हैं जिनमें जमीनी पानी निकासित किया जाता था। नन्स वैल मूरिश काल के समय में स्थापित हुआ माना जाता है तथा उन चुनिन्दा साक्ष्यों में से एक है जो जिब्राल्टर में कृत्रिम जल की आपूर्ति को साबित करते हैं।[8][3][6]


ऐसी मान्यता है कि इस कुंड का नाम शिराइन ऑफ़ आर लेडी ऑफ़ यूरोप का पहले ध्यान रखने वाली नन्स से उद्भव हुआ है। यह तीर्थ यूरोपा पॉईंट में ही स्थित एक अन्य एतिहासिक स्थल है।[3] नन्स वैल यूरोपा पॉईंट लाइटहाउस की सामीप्य में भी आता है।[9]

वर्ष 1753 में जिब्राल्टर के राज्यपाल हम्फ्री ब्लैंड ने जलाशय के चैम्बर्स की सफ़ाई के आदेश दिए। इसके पश्चात इस जलाशय से मिलिट्री के लिए पानी की आपूर्ति करी जाने लगी।[6] नन्स वैल का वर्णन ब्रिटिश अधिकारी और सैन्य इतिहासकार जॉन ड्रिंकवॉटर बेथ्यून के जर्नल के दूसरे संस्करण में किया गया था। इस जर्नल अ हिस्ट्री ऑफ़ द लेटर सीज ऑफ़ जिब्राल्टर में जिब्राल्टर की घेराबंदी के इतिहास का वर्णन है तथा यह 1786 में प्रकाशित हुआ था। जिस कथन में इसका जिक्र हुआ वह है: "टुवर्ड्स यूरोपा अड्वान्स इज़ अ मूरिश बाथ, कॉल्ड बाए द गैरीसनस, द नन्स वैल। इट इज़ सन्क ऐट फीट डीप इन द रॉक, इज़ 72 फीट लॉन्ग, एण्ड 42 फीट ब्रॉड, एण्ड, टू प्रिज़र्व द वॉटर, हॅज़ एन आर्चड रूफ़, स्पोर्टिड बाय पिलर्स"।[10][11]

दीर्घा[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "List of Crown Dependencies & Overseas Territories". fco.gov.uk. Foreign and Commonwealth Office. मूल से 3 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  2. Roach, John (13 सितम्बर 2006). "Neandertals' Last Stand Was in Gibraltar, Study Suggests". National Geographic News. National Geographic Society. मूल से 14 जून 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  3. "Nunswell". aboutourrock.com. About Our Rock. मूल से 31 अगस्त 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  4. "The Essential Gibraltar". liftedmagazine.com. Lifted Magazine. मूल से 13 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  5. Wright, George Newenham (1840). The shores and islands of the Mediterranean. पृ॰ 26. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  6. "Nun's Well Gibraltar". gibraltar.costasur.com. CostaSur.com. मूल से 13 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  7. "Map - Nun's Well". maps.google.com. Google Maps. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  8. "Gibraltar Water Supply" (PDF). aquagib.gi. AquaGib. मूल (PDF) से 31 अगस्त 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  9. Gilbard, Lieutenant Colonel George James (1881). A popular history of Gibraltar, its institutions, and its neighbourhood on both sides of the Straits, and a guide book to their principal places and objects of interest. Garrison Library Printing Establishment. पृ॰ 35. मूल से 14 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012. |pages= और |page= के एक से अधिक मान दिए गए हैं (मदद)
  10. Bethune, John Drinkwater (1786). A history of the late siege of Gibraltar (2 संस्करण). पृ॰ 34. मूल से 4 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.
  11. Bethune, John Drinkwater (1786). History of the Late Siege of Gibraltar. मूल से 5 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवम्बर 2012.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]