संरक्षक कुत्ता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

संरक्षक कुत्ते मूलभूत रूप से उन कुत्तों को कहा जाता है जो की खास तोर पे सुरक्षा, किसी खतरे के खिलाफ सचेत करने व जान माल के हिफाजत के लिए पाले जाते है। इन्हें इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है की यह अजनबी और जानकार में फर्क कर सके. वैसे कोई भी कुत्ते को संरक्षक के रूप में रखा जा सकता है पर कुछ कुत्तों की नसले खास तोर से सिर्फ इसलिए ही जाना पहचानी जाती व पाली जाती है।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Plato, दे रिपुब्लिक, मूल से 23 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित, अभिगमन तिथि 31 अगस्त 2012