साँचा:आज का आलेख २१ जनवरी २०१०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भूकंप की तीव्रता का सीधा अनुपात-रिक्टर पैमाना
भूकंप की तीव्रता का सीधा अनुपात-रिक्टर पैमाना
रिक्टर पैमाना () भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। इस पैमाने पर भूकंप से निकली हुई भूगर्भीय ऊर्जा की मात्रा के मापन हेतु एक संख्या से दर्शाया जाता है। यह आधार-दस का लघुगणक आधारित पैमाना होता है, जो वुड-एंडर्सन टॉर्ज़न सीज़्मोमीटर आउटपुट के सर्वाधिक विस्थापन के संयुक्त क्षैतिज आयाम का लघुगणक निकालने पर मिलता है। स्थानिक परिमाण यानि लोकल मैग्नीट्यूड() की प्रभावी मापन सीमा लगभग ६.८ होती है। भूकंप की तरंगों को रिक्टर स्केल १ से ९ तक के अपने मापक पैमाने के आधार पर मापता है। भूकंप द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा, जो उसके द्वारा किये गये विध्वंस से सीधे संबंधित होती है, कंपन आयाम की पावर के अनुपात में होती है। अतः परिमाण में १.० का अंतर ३१.६ () गुणा उत्सर्जित ऊर्जा के सदृश होता है। इसी प्रकार परिमाण में २.० का अंतर १००० ( ) उत्सर्जित ऊर्जा के समान होता है।  विस्तार में...