सादन का बास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सादन का बास, (मुंडफोडी) महवा तहसील, दौसा जिला, राजस्थान में बसा हुआ एक छोटा सा गाँव है। इसकी जनसंख्या लगभग 496 है। सादन का बास पश्चिम में बाण गंगा नदी व पूर्व में अरावली पर्वत माला के बीच में बसा हुआ है।

इस गाँव में मीणा (मीमरोट) समाज के लोग रहते है। इस समाज की आराध्य देवी चामुण्डा माता व आराध्य देवता बन्जारा बाबा है। महवा-बाँदीकुई रोड इस गाँव के पास से गुजर रहा है। इसके पास घना जंगल एवं पहाड है, इस जंगल में एक बडा सा बाँध है। इन पर्वतो पर सिध्द बाबा का मन्दिर है।[उद्धरण चाहिए]

नामकरण[संपादित करें]

इस गाँव का नाम सादन का बास इसलिए रखा गया हैँ कि यहाँ के अधिकत्म लोग ध्रुमपान नहीं करते हैंँ। यहाँ पर एक प्राचीन प्राथमिक विधालय हैँ जिसमें आस-पास के गाँवो के बच्चे आते हैंँ।[उद्धरण चाहिए]

निकट[संपादित करें]

सादन का बास महवा से 17 किलोमीटर व मेहन्दीपुर बालाजी से 9 किलोमीटर दूर स्थित हैँ।[1]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. गूगल मैप्स

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]