जागो पार्टी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जागो पार्टी भारत का एक राजनैतिक दल है जिसकी स्थापना अगस्त २००७ में कुछ गैर-राजनैतिक और समर्पित लोगों द्वारा की गई। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इसको जनवरी २००८ में पंजीकृत किया गया। इसकी नीतियाँ उदारवाद पर आधारित हैं जो बहुत कुछ नव-उदारवाद (ब्रिटेन, मार्गरेट थेचर काल) और नव-रूढिवाद (संयुक्त राज्य अमेरिका, १९६०-७० का दशक) का ही एक मिला जुला रूप है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]