शंकर गन्धर्व महाविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शंकर गन्धर्व महाविद्यालय भारत के ग्वालियर में स्थित एक संगीत शिक्षण संस्थान है।[1] यह संगीत संस्थान मध्यप्रदेश के सबसे प्राचीन संगीत विद्यालयों में से एक है।[उद्धरण चाहिए]

स्थापना[संपादित करें]

शंकर गांधर्व महाविद्यालय की स्थापना गानमहर्षी पं॰ कृष्णराव शंकर पंडित जी द्वारा वर्ष 1914 में की गई थी। अपने पिता शंकर पंडित जी के देहावसान के बाद उन्होंने महाविद्यालय का नाम अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम पर शंकर गांधर्व महाविद्यालय रखा।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Shankar Gandharv Sangeet Mahavidyalaya". shankar-gandharv-sangeet-mahavidyalay.business.site (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 13 सितम्बर 2023.

बाहरी कडियां[संपादित करें]