हेलो: द फ़ॉल ऑफ़ रीच

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हेलो: द फ़ॉल ऑफ़ रीच  
लेखक एरिक नायलंड
देश अमेरिका
भाषा अंग्रेज़ी
श्रृंखला हेलो
प्रकार काल्पनिक विज्ञान
प्रकाशक डेल रे
प्रकाशन तिथि अक्तूबर 30, 2001, दिसंबर 7 2010 (reprint)[1]
मीडिया प्रकार प्रिंट (हार्डकवर, पेपरबैक)
पृष्ठ 352[2], 416 (reprint)[3]
आई॰एस॰बी॰एन॰ 0-345-45132-5, 978-0-7653-2832-8 (पुनर्प्रकाशित)
उत्तरवर्ती हेलो फ्लड

हेलो: द फ़ॉल ऑफ़ रीच' (अंग्रेज़ी: Halo: The Fall of Reach) २००१ की काल्पनिक विज्ञान पर आधारित एरिक नायलंड द्वारा लिखी पुस्तक है जो हेलो शृंखला पर आधारित है और हेलो:कॉम्बैट इवोल्व्ड के पहले की कहानी बयां करती है जो शृंखला का पहला खेल है। यह हेलो के काल्पनिक ब्रहमांड में बढती है जो २६वि शताब्दी में कई ग्रहों व स्थानों पर घटती है। पुस्तक उन हादसों का वर्णन करती है जिसके चलते गेम की शुरुआत होती है और स्पार्टन II सुपर सोल्जरों के उद्गम का कारण बताती है व साथ ही साथ शृंखला के मुख्य हीरो मास्टर चीफ़ की कहानी बताती है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Halo: First Strike". मूल से 11 जनवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-01-26.
  2. "Halo: The Fall of Reach". Del Rey Books. मूल से 11 फ़रवरी 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-04-14.
  3. "Halo: The Fall of Reach". Tor Books. मूल से 3 फ़रवरी 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2011-01-26.