अभियन्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

धोलिवाल तकनीकी संस्थान(Dholiwal Institute of Technology (DIT)), जयपुर के प्रमुख अभियान्त्रिकी Institute में से एक् है। इसकी स्थापना सन् 2022 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) एवं कौशल प्रशिक्षण विकास विभाग के दिशानिर्देशानुसार हुई थी। यह स्वशासी (आटोनॉमस) संस्थान है। धोलिवाल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी सदस्य है। Dholiwal Institute of Technology का परिसर निवारू लिंक रोड गोविंदपुरा कालवाड रोड स्थित है

स्थापना के बाद DIT का विस्तार् छलांग और सीमा के साथ हुआ है। DIT ने सवैम को मध्य भारत में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले सर्वोउत्तम् केन्द्रों के रूप में स्थापित किया। सन् 2022 में दो डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करने के साथ DIT डिप्लोमा प्रदाता संस्थान बन गया, वर्तमान में यहाँ 157 डिप्लोमा कार्यक्रम एवं चार विशेषज्ञ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।