वार्ता:कुक्कुर खाँसी

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

महामान्या मुनिता जी,

मेरी जानकारी में इस रोग को 'कुक्कुर खांसी' (कुक्कुर=कुत्ता) कहते हैं न कि कूकर खांसी। यहाँ भी ऐसा ही कुछ दिया है- http://www.healthandtherapeutic.com/print.php?type=A&item_id=1598 । हाँ, नेट से खोजने पर पता चला कि 'कुक्कुर खांसी' के स्थान पर 'कुकुर खांसी' भी खूब प्रयोग किया गया है। अनुनाद सिंह ११:१४, २६ सितंबर २००९ (UTC)

अनुनाद जी, काम हो गया। आपकी खोज एवं जानकारी सही है जी।--Munita Prasadवार्ता ११:२३, २६ सितंबर २००९ (UTC)