दूर शिक्षा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

दूर शिक्षा अनौपचारिक शिक्षा की आधुनिक प्रणाली हैं। इसमें संस्थान, शिक्षक तथा छात्र का सम्पर्क बहुत कम या नही के बराबर होता हैं। यह पत्राचार, सम्पर्क कार्यक्रमों, जन संचार के साधनों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती हैं। दूर शिक्षा में पत्राचार ग्रह-अध्यन, मुक्त अध्यन, परिसर मुक्त अध्यन आदि सम्मिलित हैं।

प्रारम्भ[संपादित करें]

दूर शिक्षा शब्द का प्रयोग सन् १९८२ से शुरू हुआ। जब चार दशक पुरानी इन्टर नेशनल कौन्सिल फॉर कोरस्पोन्डेन्स एजुकेशन(ICCE) ने अपना नाम बदल कर इन्टर नेशनल कौन्सिल फॉर डिस्टेन्स एजुकेशन(ICDE) रख लिया।
दूर शिक्षा मूलतः एसे बालकों/बालिकाओं तथा प्रौढों के किए हैं जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकें और वर्तमान दशा में समयाभाव और अधिक आयु हो जाने के कारण नही कर सकते हैं।

स्व-शिक्षण सामग्री[संपादित करें]

दूर शिक्षा के अन्तर्गत छात्रों को पढने के लिए स्व-शिक्षण सामग्री प्रदान की जाती हैं।