टनकपुर, श्री पूर्णागिरी टनकपुर तहसील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पूर्णागिरि तहसील
—  तहसील  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तराखण्ड
ज़िला चम्पावत
जनसंख्या 73,143 (2011 के अनुसार )
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी,संस्कृत
आधिकारिक जालस्थल: www.uttara.gov.in

पूर्णागिरि तहसील भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कुमाऊँ मण्डल के चम्पावत जिले में एक तहसील है। वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार यहाँ की कुल जनसंख्या 73,143 थी और औसत लिंगानुपात 934 तथा शिशु लिंगानुपात 853 था। यहाँ की साक्षरता दर 80.71% थी।[1]

तहसील का मुख्यालय टनकपुर नामक कस्बा है जिसकी जनसंख्या 17,626 है और इसके अलावा एक अन्य जनगणना नगर बनबासा है जिसकी जनसंख्या 7,990 है। इन दो नगरीय क्षेत्रों के अलावा इस तहसील में कुल 70 गाँव हैं।[2]

इसका नामकरण इसी तहसील में अन्नपूर्णा शिखर पर मौजूद एक हिंदू मंदिर पूर्णागिरी के नाम पर रखा गया है जो देवी का मंदिर है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Poornagiri Tehsil Population, Religion, Caste Champawat district, Uttarakhand - Census India". www.censusindia.co.in. मूल से 13 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 नवम्बर 2018.
  2. "Villages & Towns in Poornagiri Tehsil of Champawat, Uttarakhand". www.census2011.co.in. मूल से 28 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 नवम्बर 2018.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]