विकिपीडिया:चौपाल/पुरालेख 6

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पुरालेख 5 पुरालेख 6 पुरालेख 7

यह पृष्ठ विकिपीडिया चौपाल की वार्ताओं का पुरालेख पृष्ठ है। नवीनतम वार्ताओं के लिए देखें विकिपीडिया:चौपाल

सुपरस्क्रिप्ट डालने से बाक़ी लाइन में गड़बड़ी क्यों आ रही है

कुछ भी--कुछ भी नहीं!! किया मैंने7 इस फालतू चक्कर में पड़कर।


ऊपर की लाइन को देखिए, 7 को सुपरस्क्रिप्ट में डाला है, पर "--" ऊपर चला गया है "!!" भी ऊपर दिखाई दे रहा है, जिसका कोई लेना न देना, ऐसा क्यों हो रहा है, क्या हल है? --Sumitkumar kataria १३:०८, २५ अप्रैल २००८ (UTC)

विकिमीडियाका भारतीय अध्याय (प्रस्तावित)

It is proposed to start Wikimedia India Chapter of the Wikimedia Foundation. We believe that it is important to spread the concept of free knowledge in India.

Wikimedia India Chapter page is for discussion about the proposal for Wikimedia India Chapter of Wikimedia. This chapter can help coordinate various Indian language Wikipedias and spread the Wikipedia word in India..विकिमीडिया ईंडीया चॅप्टर (प्रस्तावित)को अवश्य भेट दिजीए। Mahitgar १६:४३, १६ नवम्बर २००७ (UTC)


Response

From : http://en.wikipedia.org/wiki/User_talk:Vkvora2001

I don't speak Hindi and I don't have an account on hi.wikipedia, so I really can't help you. You might try Wikipedia:WikiProject India. MBisanz talk 01:36, 24 March 2008 (UTC)

विनती का उत्तर

आदरणीय सदस्य सदस्यः59.184.186.28 , जैसा कि आपने मेरी वार्ता में लिखा है, मैं अभी तक प्रबंधक स्तर पर नहीं पहुँचा हूँ। हाँ शायद आप मेरी वार्ता के कुछ अंश काटकर दूसरी जगह डालने पर नाराज़ हैं, तो पहली बात, मैंने यह केवल अपनी वार्ता को लेखों संबंधित तक सीमित रखने हेतु किया था, ध्यान रहे कि मैंने कोई शब्द काटा नहीं है, सब का सब दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है । जिसका लिंक भी ऊपर दिया है । दूसरी बात मैंने आपको केवल यह कहा था कि कृपया किसी प्रबंधक के बारे में पूरे विकिपीडिया पर शिकायत करने के बजाय, आप सीधे उस प्रबंधक से ही क्यों ना बात कर के समस्या सुलझा लें । परंतु आपने मेरा नाम भी उस ही सूची में शामिल कर लिया जो कि मैं मानता हूँ कि केवल किसी गलतफहमी का परिणाम है । इस हेतु कृपया पुनः विचार करें एवं सीधे बात कर के समस्या सुलझा लें । यह आप , हम सब, एवं हिंदी विकिपीडिया के लिये भी सही होगा ।--आशीष भटनागर ०३:५०, २५ मार्च २००८ (UTC)

ड़

DD=ड़्
ड़्a=ड़ ...आदि
--सुमित सिन्हावार्ता ०४:१९, २५ मार्च २००८ (UTC)

अनुरोध

प्रबंधक राजीव मास, राजीव मास का डमी एकाउन्ट रवी जैन तथा राजीव मास को सहकार देने वाले सभी ने हीन्दी वीकीपीडीया तथा व्हीकेव्होरा की बहोत नुकसानी की है । कृपया छान बीन करें सत्य क्या है?

सूचना

आजकल जारी बर्बरता को देखते हुए इस पृष्ठ को इस प्रकार सुरक्षित किया जाता है कि केवल प्रबंधक यहाँ अपने विचार रख सकें। मेरे लेखों से संबधित अपने विचार सभी सदस्य चौपाल या संबंधित लेखों के संवाद पृष्ठ पर रख सकते हैं। असुविधा के लिए खेद है।--पूर्णिमा वर्मन १२:०६, २२ मार्च २००८ (UTC)

चौपाल पृष्ठ को कुछ दिनो के लिए सुरक्षित कर दिया गया है। केवल प्रबंधक इसे बदल सकते है। --मितुल १६:३५, २५ मार्च २००८ (UTC)

बधाई

सभी सदस्यों को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि आप सबके नियमित योगदान से आज हिन्दी विकिपीडिया की गहराई ४ से बढ़कर ५ पहुँच गई है। --पूर्णिमा वर्मन ०७:५२, २५ मार्च २००८ (UTC)

आपको भी ढेरो बधाईयाँ--राजीवमास ०८:०५, २५ मार्च २००८ (UTC)

बधाई

प्रबंधक राजीव मासने सुकर्म करके कइ सदस्योका खाता खोल दिया है। राजीव मासके इस कुकर्म में अन्य प्रबंधक ने सहयोग किया है । प्रबंधक के टुल्सका गलत इस्तेमाल करके हिन्दी वीकीपीडीयाको बंधुवा मजदुर बना दिया है। इस कुकर्म की पुरे संसारके सभी को मिले इसके लिये कारवाइ चालु है । इन प्रबंधकको ने मिलकर कइ सदस्योको व्यक्तिगत लाभ भी किया है । अतः यह बधाइ नहीं हीन्दी वीकीपीडीया मुक्त ज्ञानकोष के सुखद समाचार समजा जाना चाहिये । प्रबंधक राजीव मास के कुकर्म में प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन, मनीश वषीश्ठ तथा प्रबंधक मितुलने सहयोग दीया है ।

निर्वाचित लेख १

पहले पृष्ठ पर प्रकाशित होने वाले पहले लेख के लिए निर्वाचित लेख नाम उपयुक्त नहीं प्रतीत होता। यह सही है कि इसके चुनाव में थोड़ा बहुत निर्वाचन की प्रक्रिया शामिल होती है पर यह शब्द हिंदी में कहीं भी प्रयोग नहीं किया जाता है। अंग्रेज़ी के Today's featured article के लिए अगर आज का (रोज़ प्रकाशित नहीं हो रहा है तो इस मास का) प्रमुख लेख, विशेष लेख या विशिष्ट लेख शीर्षक ठीक रहेगा। अगर featured शब्द का अर्थ भी देखें तो Given special prominence, attention, or publicity या given special prominence as a main attraction अर्थ मिलते हैं। इस लिहाज़ से प्रमुख लेख, विशेष लेख या विशिष्ट लेख शब्द अधिक उपयुक्त लगते हैं। सदस्य एवं प्रबंधक अपनी राय दें।--पूर्णिमा वर्मन ०९:११, ५ अप्रैल २००८ (UTC)

टिप्पणी सही है, निर्वाचित लेख के स्थान पर विशेष लेख ज्यादा उपयुक्त लगता है। इस बात का भी ध्यान दे कि बदलाव काफी जगह करने होगे। निर्वाचित शब्द विकिपीडिया पर काफी समय से प्रयोग लाया जाता रहा है। कुछ साँचे और प्रक्रिया आदि के पूष्ठो को भी बदलना होगा। क्या हम यह सब कर पायेगे? --मितुल ०५:४७, ८ अप्रैल २००८ (UTC)
हाँ ज़रूर सब सहमत हों तो मेरे विचार मैं इस काम में मदद कर सकती हूँ, क्यों कि हम जितनी जल्दी सही रास्ते पर आ जाएँ उतना अच्छा।--पूर्णिमा वर्मन १०:४५, ८ अप्रैल २००८ (UTC)
यह सही है निर्वाचित के स्थान पर विशेष होना चाहिये। गूगल अनुवाद भी अंग्रेजी विकि को हिन्दी मे अनुवादित करन पर ऐसा ही किछ परिणाम देता है। --सुमित सिन्हावार्ता ०८:५२, २ मई २००८ (UTC)
विशिष्ट/प्रधान लेख प्रयोग करना ज्यादा उचित होगा। Shyam (T/C) ११:११, २ मई २००८ (UTC)
कैसा रहेगा 'उत्कृष्ट लेख चीनी विकिपीडिया(गूगल द्वारा अनुवादित) से लिया --सुमित सिन्हावार्ता १०:३१, २६ जून २००८ (UTC)

रंगों की सूची

१०० से अधिक लेखों की शृंखला रंगों की सूची सदस्य:आशीष भटनागर की मेहनत से पूरी हो गई है। उन्हें इस कार्य के लिए बधाई। सदस्य एवं प्रबंधकों के विचारों और सुझावों की प्रतीक्षा है।--पूर्णिमा वर्मन ०८:३२, १४ अप्रैल २००८ (UTC)

यह रंग कोश अद्वितिय है । बेमिसाल हैं ।--राजीवमास ०९:५१, १४ अप्रैल २००८ (UTC)

अगले निर्वाचित लेख के लिए

अप्रैल का महीना आधा हो चुका है अतः हमें अगले माह के निर्वाचित लेख के विषय में गंभीरता से काम करना शुरू कर देना चाहिए। इस बीच पर्यटन भूगोल लेख पर काफ़ी काम हुआ है। विद्वान सदस्यों से अनुरोध है कि वे निर्वाचित लेख उम्मीदवार तथा पर्यटन भूगोल के संवाद पृष्ठों पर ध्यान देते हुए अपने विचार और सुझाव एक बार फिर से प्रस्तुत करें। हो सके तो इसको सुधार दें। ताकि यदि इस लेख में कुछ कमी है तो १ मई के पहले उसको सुधारा जा सके और १ मई को इसे निर्वाचित लेख घोषित किया जा सके।--पूर्णिमा वर्मन १२:१७, १४ अप्रैल २००८ (UTC) अभी तक किसीने न्हीए बतायाकि अस्त्र शस्त्र की उप श्रेणी विश्व के युद्ध मे कब बनेगी मै लम्बे स्मय से इस परआलेकह लिखने का इन्तजार कर रह हु--abhimanyu ०२:३३, १८ अप्रैल २००८ (UTC)
जो लोग फिल्मो पे लिखते है वे कृप्याबाहरी कडी के रूप मे यूटयूब के लिन्क जरूर डाले कर--abhimanyu ०२:१९, २२ अप्रैल २००८ (UTC)

हिन्दी विकीन्यूज़

हिन्दी विकीन्यूज़ शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। आप अपना मत वहां पर प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि आप इसके विकास में सहायता करना चाहते हैं, तो कृपया मुझसे सम्पर्क करें। धन्यवाद, Shyam (T/C) ०४:३८, २५ अप्रैल २००८ (UTC)

मै इसका समर्थन करता हूं जरूर करे --abhimanyu ०१:०५, २७ अप्रैल २००८ (UTC)
कृपया आप इसमें योगदान दें, यह इसे शुरू करने के लिए बहुत आवश्यक है। आप लोग ही विकीन्यूज़ समाज के सदस्य होंगे, अतैव आगे बढ़ें और इसके विकास में सहयोग दें। धन्यवाद्, Shyam (T/C) ०५:५९, १ मई २००८ (UTC)

वर्तनी व्याकरण सहयोग के लिए सही लेखन

हिंदी विकि में वर्तनी व्याकरण और रचना संबंधी गलतियों को दूर करने के उद्देश्य से एक पृष्ठ सही लेखन बनाया गया है। इसमें सबसे सामान्य गलतियों को पहले लिखा जा रहा है। आशा है यह सभी सदस्यों के काम आएगा। रचना संबंधी अपने प्रश्नों को भी सदस्य इस पृष्ठ के संवाद भाग पर लिख सकते हैं।--पूर्णिमा वर्मन ०९:२९, २६ अप्रैल २००८ (UTC)

Election Notice, Please Translate

The 2008 Board election committee announces the 2008 election process. Wikimedians will have the opportunity to elect one candidate from the Wikimedia community to serve as a representative on the Board of Trustees. The successful candidate will serve a one-year term, ending in July 2009.

Candidates may nominate themselves for election between May 8 and May 22, and the voting will occur between 1 June and 21 June. For more information on the voting and candidate requirements, see <http://meta.wikimedia.org/wiki/Board_elections/2008>.

The voting system to be used in this election has not yet been confirmed, however voting will be by secret ballot, and confidentiality will be strictly maintained.

Votes will again be cast and counted on a server owned by an independent, neutral third party, Software in the Public Interest (SPI). SPI will hold cryptographic keys and be responsible for tallying the votes and providing final vote counts to the Election Committee. SPI provided excellent help during the 2007 elections.

Further information can be found at <http://meta.wikimedia.org/wiki/Board_elections/2008/en>. Questions may be directed to the Election Committee at <http://meta.wikimedia.org/wiki/Talk:Board_elections/2008/en>. If you are interested in translating official election pages into your own language, please see <http://meta.wikimedia.org/wiki/Board_elections/2008/Translation>.

For the election committee,
Philippe Beaudette



पेय तथा पेय पदार्थ पे्दो अलग अलग श्रेनी है १को हटा दे--abhimanyu ०१:०३, २७ अप्रैल २००८ (UTC)==

यह नया पृष्ठ बनाया गया है जिसपर अब साइट नोटिस(देवनागरी देखने के लिये सहायता) रीडायरेक्ट कर रही है। कृपया इस पृष्ठ के बारे में अपनी रॉय अवश्य दें--सुमित सिन्हावार्ता १२:३३, ४ मई २००८ (UTC)

Google Translation - English to Hindi

This may be of interest to you. Regards, Ganeshk ००:४९, ७ मई २००८ (UTC)

हिन्दी विकिस्रोत

हिन्दी विकीस्रोत शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। आप अपना मत वहाँ पर प्रस्तुत कर सकते हैं। यदि आप इसके विकास में सहायता करना चाहते हैं, तो कृपया मुझसे सम्पर्क करें। धन्यवाद--Rachana dayal २०:४३, ८ मई २००८ (UTC)
आपको सहयोग दूगा किंतु ये तो पहले ही काम कर रहा है मैने उस पर अन्धेर नगरी वाला नाटक डाला है गणेश चालीसा भी डाली है --अभिमन्यु ०५:२२, १२ मई २००८ (UTC)

लेकिन हिन्दी का अभी तक अपना डोमेन नहीं है। यह प्रस्ताव विकिसोर्स के अपने डोमेन के लिए है।--पूर्णिमा वर्मन २२:५४, १२ मई २००८ (UTC)

हिन्दी का अपना विकिस्रोत डोमेन होना अच्छा रहेगा। किन्तु विकिस्रोत पर उपयोगी सामग्री रखना उससे भी अधिक महत्व का है। हम सब कोशिश करके अधिक से अधिक सामग्री हिन्दी-विकिस्रोत पर जुटायें, यही सबसे महत्वपूर्ण है।

अनुनाद सिंह ०३:४७, १४ मई २००८ (UTC)

सूचना

कम सामग्री वाले लेखों की तेज बढ़वार से हिन्दी विकिपीडिया की गहराई फिर से ४ हो गई है।--पूर्णिमा वर्मन १७:१८, १३ मई २००८ (UTC)

हमार बात भी सुनों

आप प्रबंधक हमारी बात सुनते क्यो नही है मानव शरीर पे एक प्रथक श्रेणी की मान्ग करते कर्ते महीनो बी गये आप ने फालतू श्रेणी बना रखी है किन्तु जिसकी मान्ग मै करता हू वो कभी नही बनाते आखिर आप लोगो के साथ समस्या कया है --abhimanyu.singhyadav ०६:००, १५ मई २००८ (UTC)

अभिमन्यु , विकिपीडिया पर कोई भी सदस्य/प्रबंधक/ब्यूरोक्रैट किसी और सदस्य/प्रबंधक/ब्यूरोक्रेइट को किसी कार्य को करने के लिये बाध्य/आदेश नही दे सकता। वैसे वह किसी बात कि सहायता के लिये अनुरोध कर सकता है,श्रेणी के बारे मे सहायता के लिये मै बता दू कि श्रेणी बनाने के लिये किसी लेख में उससे संबंधित श्रेणी लिखें , उदाहरण: वायुदाब के लिये श्रेणी होगी कछ इस तरह:
[[श्रेणी:दाब]]
कई लेखों में एक से ज्यादा श्रेणी भी हो सकती है।किसी भी श्रेणी को [[श्रेणी:श्रेणी का नाम]] में रखकर प्रयोग किया जा सकता है।और श्रेणी देते समय किसी लेख से संबंधित सभी श्रेणी देने कि आवश्यक्ता नही होती है बलकि सबसे निकटतम श्रेणी को देने की आवश्यक्ता होती है, अब लेख सहेजने के बादाप को यदि श्रेणी क नाम लाल रंग से दिखता है तो उस पर क्लिक कर उसको खोलें अब इस श्रेणी कि श्रेणी: दे(लिख) दें जैसे श्रेणी:लखनऊ कि श्रेणी होगी श्रेणी:उत्तर प्रदेश व श्रेणी:उत्तर प्रदेश कि श्रेणी: होगी श्रेणी:भारत के प्रदेश आदि।--सुमित सिन्हावार्ता ०६:०१, १५ मई २००८ (UTC)

मै किसी को आदेश नही दे रहा था केवल यह बता दे कि नयी श्रेणी बनती कैसे है आप मे से कई लोगों से यह अनुरोध भी किया था कि मेरे द्वारा अनुवादित आलेख मलेरियाजो रोग श्रेणी मे सबसे बेहतर आलेख है को क्या आप जानते है वाले स्तंभ मे डाल दे लेकिन कोई नही सुनता वहां महीनो पुराने बासी आलेख लगे रहते है कभी आप लोग अन्ग्रेजी विकीपीडिया पे जा कर देखे ये हर रोज बदलते है लेकिन यहा तो कोई सुनवाई नही हो रही है
--abhimanyu.singhyadav ११:२०, १५ मई २००८ (UTC)

वक्त बीतने से पहले

मेरा चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा मे हो चुका है बहुत जल्दी मै सेवा मे चला जाने वाला हू यदि उससे पहले मुझे कुछ दे दिया जाये तो बेहतर होगा मै सिर्फ् इतना चाहता हूं कि जो श्रेणीयां मै चाहता हूं वो बना दी जाये ताकि मै अपना सारा संचित ज्ञान आपको दे जाउ इसके बिना भी मै काम करूगां किन्तु तब मेरा काम उचित श्रेणी के अभाव मे खो जायेगा कृप्या शीघ्र उत्तर दे क्या आप ये कर सकते है धर्म दर्शन , पाश्चात्य दर्शन्, सामाजिक राजनैतिक दर्शन की उप्श्रेणी सभी दर्शन श्रेणी के अन्दर --abhimanyu.singhyadav ०१:१८, १७ मई २००८ (UTC)

प्रिय अभिमन्यु, भारतीय प्रशासनिक सेवा मे च्यन हेतु हिन्दी विकिपीडिया की तरफ से आपको शुभकामनाएँ । हमारे लिए यह गौरव का छ्ण है यह । प्रिय हिन्दी विकिपिडीया पर कोई भी काम या ज्ञान नही खो सकता । आज नही तो कल आपके विषयों से सम्बन्धित अनेक सद्स्य यहा आकर आपके काम को पूरा कर देंगे । आपसे भी आशा है कि अपनी व्यस्तता के बीच समय हो तो योगदान देते रहिएगा, यह हमारा आपसे निवेदन है । आप अपने सद्स्य पृष्ट पर अपने लेखो के नाम लिख सकते है ताकि आपके शुरु किए लेखो का संगह आसानी से दिख सके और उन्हे पुरा करने में आसानी हो --राजीवमास १२:०३, २२ मई २००८ (UTC)


चोर के समर्थक चोर

वीकीपीडीया हीन्दी मुक्त ज्ञानकोश के चोर प्रबंधक राजीव मास ने बहोत नुकशान कीया है। इस चोर प्रबंधक राजीव मासके सब कुकर्म चौपाल पर रखा गया था । चोर प्रबंधक राजीव मास के कुकर्म में अन्य प्रबंधको ने सहयोग दीया है । उनमें मुख्य ये है।

  • प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन
  • प्रबंधक मनीश वषीष्ठ
  • प्रबंधक मीतुल

इन सभीने मीलकर प्रबंधक का टुल्सका गैर उपयोग करके कइ सदस्योकें खाते ब्लोक कर दीया है । मुक्त ज्ञानकोशके कइ लेखोंको सम्पादन करने से रोक लगा दी है ।

चोर राजीव मास का पुरा भंडा खुल जानेके बाद भी आज दीन तक कइ प्रबंधक एवम सदस्योकों यह मालुम नहीं है । अत : संसारके सभी भाशाओंके ज्ञानकोश के प्रबंधक एवम हीन्दी ज्ञानकोश के सभी सदस्योंको यह जानकारी मीले उसकी पुरी कोशीश की जाती है।--Wiki122 १८:१३, ३१ मई २००८ (UTC)

निर्वाचित लेख

मेरा यह निवेदन या सुझाव है कि, जैसे अंग्रेजी विकि में मुख्यपृष्ठ पर लेख इत्यादि प्रतिदिन बदलते हैं, वैसे हिन्दी में कम से कम प्रति मास तो बदल ही सकते हैं ना। इसके लिये यदि उपयुक्त लेख कम पड़ते हैं, तो इसके कई समाधान हैं:-

  1. २-३ मास पहले ही उस मास निर्वाचित लेख का चयन करें।
  2. यदि ना मिले तो, सदस्यों से वॉलन्टियर मांगें, या किसी लेख्, जो निर्वाचन के समीप हो, उसे विकिफाई करने हेतु वंलन्टियर मांगें , या
  3. कोई प्रबन्धक इसका भार उस लेख हेतु सर्व सम्मति या बहु मत से ले ले।
  4. एक विकि विशेष पृष्ठ्, जैसे चौपाल है, बनाएं, जिसमें, निर्वाचन हेतु सम्पादन योग्य लेखों के नाम लिखें, जिसे कोई भी प्रबन्धक कर लें, संयुक्त रूप से।
  5. उस सूची को पढ़ कर जो चाहे आगे का कार्य भार ले सकता है।हां वह ससमय उसे पूर्ण करे।
  6. एन मौके पर कोई गड़बडी़ टालने हेतु, २-३ लेख रिजर्व में रखें।
  7. मानदण्डों को कुछ सरल बनाएं, जिससे कि और अधिक लेख इस सूची में शामिल हो सकें। इतने कडे़ मानदण्डों का क्या फायदा, कि किसी कक्षा के सारे बच्चे फेल हो जायें। बेहतर होगा कि पासिंग अंक कुछ सीमित काल के लिये कम करके, कक्षा का परिणाम सुधारें, फिर परिक्षार्थी पास होने पर्, आगे और अच्छा कार्य करने के उत्सुक हों, और फिर उच्चतर मानदण्ड बनाएं।यह सही है, कि हिन्दी विकि का कुछ स्तर शायत गिरे ५-१५%, परन्तु, एक ही लेख ६-७ मास लगा रहने से यह स्तर २०-२५ % और साथ ही इसके सदस्यों एवं प्रबन्धकों की सक्रियता पर प्रश्नचिह्न लगता है, जो कि १०-१५% और गिराता है - तो कुल हुआ ३०-४०%, जिससे पहले वाला १०-१५% ही बेहतर होगा।

इनके अलावा भी रूप रेखा, युद्ध्नीति बनाएं, यह मेरा सुझाव है, जो हिन्दी विकि के अति सुन्दर् लेख होली और ऐसे ही अन्य को प्रतिदिन देखने पर उबाऊ होने से बचाएं, जिन पर किसी लेखक ने दिन रात की मेहनत की है; और साथ ही हिन्दी विकि को और मुख्यपृष्ठ को भी। यहां प्रबन्धक एवं अन्य सदस्य इतने सक्रिय होने पर भी यह अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रियता की गलत छवि देता है।

बाकी यहां बडे़ बडे़ अनुभवी हैं, जैसा उचित समझें। --आशीष भटनागरसंदेश ०३:३५, २४ मई २००८ (UTC)


as


मै भाई आशीष की बात का पूरा पूरा समर्थन करता हूं यहां अंधेरगर्दी सी मची लगती है क्या पागलपन है कि लेख महीनों तक बदलते ही नहीं है लेख कितना भी उत्तम क्यों ना हो उसका एक जीवन काल होता है यहां तक कि क्या आप जानते है जैसा कालम भी हर हफ्ते बदल देना चाहिए लेकिन उसमे भी कोई बदलाव आता ही नहीं इस से वे लेखक जो अच्छे लेख लिखते है कभी खुश नही होते मसलन लेख मलेरिया को ले ले कितनी मेहन्त से मैने पूरा किया लेकिन अनुरोध करने पर भी इसे इस लायक ही नही माना गया कि क्या आप जानते है मे इसे जगह ही मिल जाये --abhimanyu.singhyadav ०२:१७, २७ मई २००८ (UTC)


प्रिय अभिमन्यु,

भारतीय सिविल सेवा में चयन पर बधाई !

मेरा विचार है कि जो बातें आप उठा रहे हैं उनका कारण बहुत साफ है - हम सबमें से जो यह काम कर रहे हैं उनके पास समय की अत्यन्त कमी है। जैसे-जैसे यहाँ काम करने वालों और काम में हाथ बटाने वालों की संख्या बढेगी, यह समस्या अपने-आप हल हो जायेगी। चूंकि विकिपीडिया पर अधिकांश काम कोई भी कर सकता है, इसलिये किसी दूसरे से तभी अपेक्षा करें जब स्वयं वह काम करने में कठिनाई महसूस कर रहें हों।

अनुनाद सिंह ०४:१२, २७ मई २००८ (UTC)

अशीष भटनागर और अभिमन्यु आपके सुझावों के लिए धन्यवाद। निराशापूर्ण टिप्पणियाँ लिखने से पहले विकिपीडिया के नियमों को ध्यान से पढ़ें। क्या आपने मलेरिया वाले लेख का तथ्य साँचा वार्ता:क्या आप जानते है पर लिखा? कोई भी काम सफल तभी होता है जब नियमपूर्वक होता है। निर्वाचित लेख के लिए आवश्यक नियम पहले से लिखे हुए हैं। निर्वाचित लेख उम्मीदवार पृष्ठ भी पहले से बना हुआ है। यदि आपके लेख के ऊपर सदस्यों या प्रबंधकों की प्रतिक्रिया नहीं आती है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि वह लेख निर्वाचित होने के योग्य नहीं है। कभी कभी लेख में इतनी गलतियाँ होती हैं कि उनको गिनवाना मुश्किल होता है ऐसी स्थिति में कोई भी सदस्य उसपर टिप्पणी करने का समय नहीं लगाना चाहता। कभी कभी कमियाँ गिनवाने पर भी लेखक को समझ में नहीं आता कि उसको कैसे ठीक करना है या उसके लिए ज़रूरी तथ्य आदि जुटाने में विलंब होता है ऐसी स्थिति में लेख के निर्वाचित होने में देर होती है या सब तथ्य या संरचना ठीक न हो तो वह निर्वाचित नहीं भी होता है। सबसे पहले लेख में रचना, व्याकरण और वर्तनी की गलतियाँ दूर होनी आवश्यक हैं। दूसरा कदम यह होता है कि लेख के ऊपर सदस्यों या प्रबंधकों के जो भी प्रश्न या सुझाव आते हैं उनपर निरंतर काम किया जाए।
होली अप्रैल माह का लेख था मई के लिए पर्यटन भूगोल का चयन होना था लेकिन कुछ कमियों के चलते और राजीवमास, जो इस पर काम कर रहे थे, की अतिव्यस्तता के कारण इसे मई में निर्वाचित घोषित नहीं किया जा सका। आशा है जून में इसको निर्वाचित किया जा सकेगा। अंग्रेज़ी विकि से हिन्दी विकी की तुलना करने की बजाय उनकी अंग्रेज़ी की तुलना अपनी हिन्दी से करें और उसे बेहतर बनाएँ तभी हिन्दी विकि का स्तर बेहतर हो सकेगा। --पूर्णिमा वर्मन ०६:२३, २७ मई २००८ (UTC)

मै एक बात कहना चाहता हूं कि विकीपीडिया के प्रबंधक गणों की भी कोई भूमिका होती है वरना इस पद का अर्थ ही क्या है?ना तो आप लोग बर्बरता रोक पा रहे है ना छेडखानी ना कुछ और यदि हमे किसी लेख की सूचना देनी है जिसे हम क्या आप जानते है या निर्वाचित लेख में डालना चाहते है तो हमे बस चौपाल या किसी मंच पे सूचना भर दे देनी चाहिए क्यों आप हमे इतनी नियम कायदे सिखाते है क्या ये राजीव मास का काम नहीं है कि हाल मे हुए बदलावो पर नजर रखे किस लिये वे अपने खाते पे प्रबंधक का टैग और एक पुलिस वाले का चित्र रखते है अन्य भी प्रबंधक है सद्स्य का काम कम से कम मेरा तो आलेख लिखने के साथ ही खत्म हो जाता है आगे आप जाने चाहे तो मलेरियाको क्या आप जानते है मे स्थान दे या न दे सद्स्य को तो कोई कुछ कहेगा नही जो कहेगा आप लोगो के लिये ही कहेगा ना? --abhimanyu.singhyadav ०२:०२, २९ मई २००८ (UTC)

अभिमन्यु जी विकि में हर काम के कुछ नियम हैं। यदि आप क्या आप जानते हैं में कोई तथ्य प्रकट करना चाहते हैं तो साँचा वार्ता:क्या आप जानते है पर लिखें और वह किस पृष्ठ पर है वह भी लिंक करें। यह भी ध्यान रखें कि तथ्य २ पंक्तियों से लंबा न हो। यदि आप या कोई अन्य सदस्य इस काम में नियमित सहयोग करना चाहते हैं तो माह में ५-६ नए तथ्य इस पृष्ठ पर लिखें। बिना इसके तथ्यों का प्रदर्शित होना संभव नहीं है। अभी हिन्दी विकि मासिक के स्तर पर ही काम करने में समर्थ है अतः माह के अंत तक जितने भी तथ्य इस पृष्ठ पर प्रदर्शित होते है वे पहली तारीख को अद्यतन कर दिए जाते है। नियमानुसार काम करना काम को आसान और व्यवस्थित बनाता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इसका पालन करें। बर्बरता रोकने के भी सीमित नियम हैं और उसके ऊपर प्रबंधक कुछ नहीं कर सकते हैं। आशा है आपकी निराशा दूर हो गई होगी।--पूर्णिमा वर्मन ०४:४५, २९ मई २००८ (UTC)