अवधनारायण मुद्गल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अवधनारायण मुद्गल हिंदी साहित्‍य के वरिष्‍ठ चिंतक, लेखक, संपादक एवं यात्रा-लेखक हैं। आपने ‘सारिका’ का 27 वर्षों तक संपादन किया। इसके अतिरिक्‍त आपने ‘वामा’ एवं ‘छाया-मयूर’ प‌त्रिकाओं का भी संपादन किया है। ‘मेरी कथा-यात्रा’, ‘कबंध’ (कहानी–संग्रह), ‘मुंबई की डायरी’, ‘एक फर्लांग का सफरनामा’ (यात्रा–वृत्तांत) चर्चित कृतियाँ हैं। आप साहित्‍य अकादमी द्वारा सम्‍मानित किए गए हैं।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]