अनिरुद्ध

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ऊषा के सपने में अनिरुद्ध

अनिरुद्ध वृष्णिवंशीय कृष्ण के पोता और प्रद्युम्न के पुत्र। इनके रूप पर मोहित होकर असुरों की राजकुमारी उषा, जो बाण की कन्या थी, इन्हें अपनी राजधानी शेणितपुर उठा ले गए। कृष्ण ओर बलराम बाण को युद्ध में परास्त कर अनिरुद्ध को उषा सहित द्वारका ले लाए।