पिटौर की सब्जी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चित्र:Pitod-ki-sabzi.jpg

राजस्थानी पिटौर की राजस्थान की पारंपरिक सब्जी है। इसमें दही और सब्जी बेसन को ढोकला की तरह भाप में पका लिया जाता है। पके हुये बेसन को परात में जमा कर इसके छोटे छोटे टुकडे कात लिये जाते हैं। इन भाप में पकी, कटी हुई बेसन दही की कतलियों को छोंक कर खदका कर तरीदार सब्जी बना ली जाती है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

पिटौर की सब्जी की पाकविधि