गढ़िया जगन्नाथ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गढ़िया जगन्नाथ, तहसील- अलीगंज, जनपद- एटा (उत्तर प्रदेश) का गाँव है। यह गाँव क्षत्रिय वाहुल्य है। गढ़िया जगन्नाथ की दूरी अलीगंज, कायमगंज, प्रसिध्द तीर्थ स्थल कम्पिल से लगभग 8 किलोमीटर है। यह गाँव राजा का रामपुर के राजा रामसिंह् ने बसाया था। गढ़िया जगन्नाथ गाँव के निवासी शम्भू सिंह् राठौर राजपूत रेजीमेंट फ़तेहगढ़ में मेजर पद पर कार्यरत रहे। इसी गाँव के सूवेदार राजबीर सिंह् ने 1965 के युध्द में अपने पराक्रम का परिचय दिया और इन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरचक्र प्रदान किया गया। इसी गाँव के ठा. रनसिंह् अलीगंज के ब्लाक प्रमुख रहे। गाँव गढ़िया जगन्नाथ के अवधेश कुमार सिंह् राठौर (IAS) वर्ष 2012 में जिलाधिकारी हरदोई पद से सेवानिव्रत हुए।