बिछन्द पहाड़पुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

{{स्रोतहीन| 17 October 2023 इस गांव में बहुत ही पुराना प्राचीन एक मंदिर है जिसका नाम भीमसेन महाराज केेेे नाम से जाना जाता है मान्यता है इस मंदिर पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से बाबा के दरबार में आता है उसकी हर मुराद पूरी होती है यहां पर करीब 30 साल से लगातार साप्ताहिक कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों की मदद से होता आ रहा है और हर वर्ष यहां पर होली के बाद नव दुर्गे स्टार्ट होते हैं उसके पहले दिन भव्य मेला का आयोजन होता है इस मंदिर में कई मूर्तियां कई शिलालेख जैसे रथ के पहिए और पत्थर की बहुत ही अद्भुत शिलालेख देखने को मिलते है और एक चमत्कारी कुआ भी है जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में आकर भीमसेन बाबा को सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है बाबा उन पर प्रसन्न होकर उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं

सौजन्य अभिलेख Anmol Mishra


बिछन्द पहाड़पुर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के एटा जिले के अलीगंज प्रखण्ड का एक गाँव है।