शाहीपुर गाँव, हंडिया (इलाहाबाद)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
शाहीपुर
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला इलाहाबाद
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://allahabad.nic.in

निर्देशांक: 25°27′N 81°51′E / 25.45°N 81.85°E / 25.45; 81.85

शाहीपुर, हंडिया, [1][मृत कड़ियाँ], इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है। यहाँ पर पहुचने के लिए फॉलो करे

हंडिया से चले तब 3 km के बाद आप रेखीपुर तिराहा पहुँच जायेंगे वहा से आपको दाहिन मुड़ना ह, और 4 km सीधे जाना हैं आप शाहीपुर चौराहे पर पहुँच जायेंगे,वहाँ सऎ 3 किमी पश्चिम में एक गांव है जिसका नाम चकलालमनी है, जो पोस्ट सिरसा चौराहा,हंडिया इलाहबाद मऎ है। वहाँ स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह का एक शाही परिवार है। । अधिवक़ता महेंद्र प्रताप सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह,शैलेंद्र प्रताप सिंह और बिरेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे हैं। इंजिनियर शिवम सिंह, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, डॉ0 शुभम सिंह, सौरभम सिंह, अनुराग सिंह, अतुल सिंह, इंजिनियर हिमांशु सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधांशु सिंह और तनय सिंह आदि परिवाऱजन हैं.

भूगोल[संपादित करें]

शाहिपुर हंडिया, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है। यह तहसील हंडिया से ६ किलोमीटर की दुरी पर धनूपुर जाने वाली रोड पर स्थित है। शाहीपुर चौराहा एक प्रसिद्ध चौराहा के रूप में जाना जाता हैं इसी चौराहे से एक नहर भी जाती है शाहीपुर में लगभग 5000 लोग निवास करते है यहा पर एक उर्वरक और बीज केंद्र भी है

इस ग्राम सभा कई स्कूल भी है जिनके नाम निचे दिए गए हैं 1- राम मोहन कोचिंग सेंटर 2- जूनियर हाई स्कूल शाहीपुर 3- प्राइमरी स्कूल शाहीपुर 4- श्री वीरेंदर प्रताप सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल शाहीपुर

अन्य तथ्य- शाहीपुर मे एक पेट्रोल पंम्प स्थित है शाहीपुर में नौलखा बाज़ार एक प्रसिद्ध मार्केट है

धार्मिक तथ्य- यहाँ पर शिव मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है लोग यहाँ भगवान् शिव की पूजा करने के लिई आते है यहाँ पर वर्ष में 3 मेले भी लगते है।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

इस गाँव की मतदाता लगभग २४३७ है जिसमे की १२५९ व्यक्ति पुरुस हैं और बाकी ११७८ व्यक्ति महिलाएं हैं। जनसँख्या, ग्राम सहीपुर

यातायात[संपादित करें]

इस गाँव से हंडिया तहसील जाने के लिए धनुपुर से आने वाली सभी पब्लिक यातायात की सुविधा है I और इसके अतिरिक्त इस जगह से इलाहाबाद जाने के लिए भी यातायात की सुविधा एक नियमित समय पर उपलब्ध है। जो की निम्न है

1- काजल बस

 समय- 08:30 
 स्थिति- शाहीपुर चौराहा

2- कैम ट्रैवेल्स (बस)

  समय- 9:30
  स्थिति- शाहीपुर चौराहा

आदर्श स्थल[संपादित करें]

इस गाँव में एक शिव भगवान का मंदिर है जो की बहुत प्रसिद्ध है और इस गाँव में एक राजपूतों का एक समुदाय है जिसे नौलखा स्टेट या बखरी के नाम से जाना जाता है, ये राजपूत लोग इस गाँव के ज़मींदार लोग हैं इनके पास सबसे अधिक पुस्तैनी जमीन-जैदाद और इनके पूर्वजों ने ही इस गाँव को बसाया है। इनके घर के सामने एक दस बीघे का तालाब है जो की एक देखने लायक जगह है I इनक़ा क़ई आम का बग़ीचा हय.!

शिक्षा[संपादित करें]

इस ग्राम सभा कई स्कूल भी है जिनके नाम निचे दिए गए हैं 1- राम मोहन कोचिंग सेंटर 2- जूनियर हाई स्कूल शाहीपुर 3- प्राइमरी स्कूल शाहीपुर 4- श्री वीरेंदर प्रताप सिंह मेमोरियल कान्वेंट स्कूल शाहीपुर

सन्दर्भ[संपादित करें]

जनसँख्या, ग्राम सहीपुर

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

यह गाँव तहसील हंडिया से लगभग ६ किलोमीटर उत्तर दिशा की तरफ स्थित है। यह गाँव हंडिया से जंघई जाने वाली रोड से मिला हुआ है और यह धनुपुर ब्लाक के अंतर्गत आता है।