बेसल डव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बेसल डव
उत्पादन करने वाला देश स्विट्जरलैंड
उत्पादन स्थल बेसल
उत्पादन तिथि 1 जुलाई 1845
दुर्लभता की प्रकृति अति दुर्लभ
अनुमानित अस्तित्व अज्ञात
अंकित मूल्य 2 1/2 रैपन
अनुमानित मूल्य CHF 18,000
CHF 37,500

बेसल डव या बेसल की फाख्ता एक उल्लेखनीय डाक टिकट है जिसे स्विस केंटन बेसल द्वारा 1 जुलाई 1845[1], को जारी किया गया था और इसका अंकित मूल्य 2 1/2-रैपन था। एक एकमात्र डाक टिकट है जिसे बेसल ने जारी किया है। 1 जनवरी 1849 को देशव्यापी डाक सेवा की स्थापना से पहले स्विट्जरलैंड का प्रत्येक कैण्टन अपनी डाक सेवा के लिए जिम्मेदार था, साथ ही इस कारण देश भर के विभिन्न कैण्टनों में डाक सेवा की विभिन्न दरें प्रचलित थीं। बेसल के अलावा केवल ज्यूरिख और जिनेवा ही डाक टिकट जारी करने वाले अन्य कैण्टन थे।

टिकट वास्तुकार, मिल्शिओ बेरी द्वारा डिजाइन बेसल डव डाक टिकट पर एक उभरी हुई फाख्ता (डव), बनी होती थी जो अपनी चोंच मे एक पत्र दबाये होती थी जिस पर "STADT POST BASEL" अंकित रहता था। टिकट को काले, नीले और गहरे लाल रंग से छापा जाता था और यह दुनिया की पहली तीन रंग की डाक टिकट थी।[1] 30 सितम्बर 1854 के बाद का इसका उपयोग वैध नहीं रहा लेकिन उस समय तक 41,480 टिकटें छापी जा चुकी थीं।.[2]

इस डाक टिकट की कई नकली प्रतियां बनाई गयी हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Hertsch, Max. Famous Stamps of the World. Berne: Hallwag Ltd., 1968, p.12.
  2. http://www.swiss-philately.co.uk/stamps_cantonal_basel.html Archived 2012-03-15 at the वेबैक मशीन Retrieved 26 अगस्त 2009.