लक्ष्मण टीला मस्जिद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

टीले वाली मस्जिद लखनऊ में एक टीले पर बनी एक बड़ी मस्जिद है। यह सफ़ेद रंग में पुती हुई हैम एवं टीले पर बनी होने के कारण दूर-दूर से दिखाई देती है। पुराना लखनऊ लक्ष्मण टीले के पास बसा हुआ था। अब 'लक्ष्मण टीला' का नाम पूरी तरह से मिटा दिया गया है। यह स्थान अब 'टीले वाली मस्जिद' के नाम से जाना जा रहा है।[1] लखनऊ की संस्कृति के साथ यह जबरदस्ती हुई है। यह दावा लखनऊ के पूर्व भाजपा सांसद लालजी टंडन ने अपनी किताब 'अनकहा लखनऊ' में किया है।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "लालजी की 'अनकहा लखनऊ' ने छिड़ी एक और बहस". हिंदुस्तान टाइम्स. अभिगमन तिथि 25 मई 2018.
  2. "जो गलत नहीं है, मैं उसकी जुबान पर ताला नहीं लगने दूंगा : लालजी टंडन". अभिगमन तिथि 27 मई 2018.