कापालिक शैली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कापालिक शैली छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की नृत्य-नाटिका पंडवानी की एक शैली होती है। यह शैली गायक गायिका के स्मृति में या "कपाल"में विद्यमान रहती है, अतएव कापालिक शैली कहलाती है। इस शैली की विख्यात गायिक है तीजन बाई, शांतिबाई चेलकने, उषा बाई बारले।

तीजनबाई भारत भवन भोपाल में पंडवानी प्रस्तुति के दौरान