प्रोटोप्लास्ट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पिटूनिया के पत्तों की कोशिकाओं के प्रोटोप्लास्ट

आधुनिक जीवविज्ञान के सन्दर्भ में, प्रोटोप्लास्ट (Protoplast) की कई परिभाषाएँ हैं-

  • प्रोटोप्लास्ट, एक पादप कोशिका, जीवाणु कोशिका या कवक कोशिका है जिसकी कोशिका भित्ति किसी यान्त्रिक या रासायनिक विधि के द्वारा पूर्णतः या अंशतः हटा दी गयी हो।
  • प्रोटोप्लास्ट : इनकी कोशिका भित्ति पूर्णतः हटा दी गयी होती है। ये ग्राम + (gram-positive) से व्युत्पन्न होते हैं।
  • स्फीरोप्लास्ट (Spheroplasts): इनकी कोशिकाभित्ति अंशिक रूप से हटायी होती है। ये ग्राम - (gram-negative) से व्युत्पन्न होते हैं।