गेल (इंडिया) लिमिटेड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गेल (इंडिया) लिमिटेड
प्रकार सरकारी एजेंसी
व्यापार करती है BSE: 532155
NSEGAIL
एलएसई: GAID
एनएसई निफ़्टी 50 संघटक
आई॰एस॰आई॰एन॰ कोड INE129A01019
उद्योग ऊर्जा
स्थापना अगस्त 1984; 39 वर्ष पूर्व (1984-08)
मुख्यालय नई दिल्ली, भारत
प्रमुख व्यक्ति मनोज जैन
(अध्यक्ष & एमडी)[1]
उत्पाद प्राकृतिक गैस, शैल-रसायन, द्रव हाइड्रोकार्बन, द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रसारण, सिटी गैस वितरक, ई&पी, विद्युत उत्पादन
राजस्व कमी 74,054.85 करोड़ (US$10.81 अरब) [2]
प्रचालन आय कमी 8,182.34 करोड़ (US$1.19 अरब) [2]
निवल आय वृद्धि 9,422.05 करोड़ (US$1.38 अरब) [2]
कुल संपत्ति वृद्धि 74,914.18 करोड़ (US$10.94 अरब) [3]
कुल इक्विटी वृद्धि 49,268.25 करोड़ (US$7.19 अरब) [3]
स्वामित्व भारत सरकार (54.89%)
कर्मचारी 4,529 (2019)[4]
मातृ कंपनी पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय , भारत सरकार
वेबसाइट www.gailonline.com

गेल (इंडिया) लिमिटेड (पूर्व नाम: भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड; संक्षेप में गेल अथवा GAIL) भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है। गेल की स्थापना १९८४ में हुई तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में बनाया गया। गेल द्वारा भारत के साथ साथ विदेशों में भी कई परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। म्यांमार, वेनेजुएलाईरान में जारी परियोजनाएँ आर्थिक तथा सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।[5]


कारोबार[संपादित करें]

गेल के कारोबार में शामिल हैं :

  • देशव्‍यापी 6,700 कि. मी. लंबी एवं 148 एमएमएससीएमडी क्षमता की उच्‍च दाब वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन
  • 1.2 एमएमटीपीए उत्‍पादन एलपीजी तथा अन्‍य तरल हाइड्रोकार्बन का उत्‍पादन करने के लिए 7 एलपीजी प्रोसेसिंग संयंत्र
  • पाता में 4,10,000 टीपीए पॉलीमर उत्‍पादन क्षमता का उत्‍तर भारत का एकमात्र इंटीग्रेटिड पेट्रोकेमिकल कॉम्‍प्‍लेक्‍स
  • 1.922 कि॰मी॰ लंबी 3.8 एमएमटीपीए एलपीजी परिवहन करने वाली एलपीजी ट्रांसमिशन पाइपलाइन
  • तेल एवं गैस अन्‍वेषण के 27 तथा सीबीएम के 3 ब्‍लॉक
  • टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं हेतु 13,000 कि॰मी॰ लंबा विश्‍वसनीय बैंडविड्थ प्रदान करने वाला ओएफसी नेटवर्क
  • दिल्‍ली, मुंबई, हैदराबाद, कानपुर, आगरा, लखनऊ, भोपाल, अगरतला एवं पुणे में घरों एवं व्‍यावसायिक उपभोक्‍ताओं को पाइप्‍ड नेचुरल गैस (पीएनजी) तथा परिवहन क्षेत्र को संपीडि़त प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति हेतु संयुक्‍त उद्यम कंपनियां
  • दहेज एलएनजी टर्मिनल तथा केरल में भावी कोच्‍चि एलएनजी टर्मिनल में भागीदारी हित
  • गेल को दाभोल में एलएनजी टर्मिनल को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ एलएनजी प्राप्‍त करने का भी दायित्‍व सौंपा गया है।
  • मिस्र की तीन कंपनियों, फेयम गैस कंपनी एसएई, शैल सीएनजी एसएई तथा नेशनल गैस कंपनी एसएई में इक्‍विटी भागीदारी के माध्‍यम से सीएनजी एवं सिटी गैस क्षेत्र में उपस्‍थिति दर्ज
  • मुख्‍य भूमि चीन के सीएनजी क्षेत्र में अवसरों के दोहन हेतु चायना गैस होल्‍डिंग में स्‍टेक
  • सिंगापुर में गेल ग्‍लोबल (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड नामक पूर्णत: स्‍वामित्‍व वाली एक अनुषंगी कंपनी

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "GAIL Management". गेल (इंडिया) लिमिटेड. मूल से 21 जून 2014 को पुरालेखित.
  2. "GAIL India Consolidated Profit & Loss account, GAIL India Financial Statement & Accounts". www.moneycontrol.com (अंग्रेज़ी में).
  3. "GAIL India Consolidated Balance Sheet, GAIL India Financial Statement & Accounts". www.moneycontrol.com (अंग्रेज़ी में).
  4. "GAIL Annual Report 2019" (PDF). मूल से 12 April 2020 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 25 July 2019.
  5. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 मई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 जून 2012.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]