उंगली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(अंगुली से अनुप्रेषित)
उंगलियाँ - (बाएँ से दाएँ) कनिष्ठा, अनामिका, मध्यमा, तर्जनी, अंगुष्ठ

हाथों तथा पैरों के अग्रभागों को अंगुलियाँ कहा जाता है। मनुष्य के प्रत्येक हाथ तथा पैर में पाँच-पाँच अंगुलियाँ होती हैं। इस प्रकार से मनुष्य की कुल बीस अंगुलियाँ होती हैं।[1]

मानव हाथ की अंगुलियों के नाम[संपादित करें]

मानव के एक हाथ में कुल पाँच अंगुलियों होती हैं, इनमें से सबसे पहली और अपेक्षाकृत मोटी अंगुली अंगूठा कहलाती है। अंगूठे के साथ वाली अंगुली को तर्जनी कहते हैं, हाथ के बीच वाली अंगुली का नाम मध्यमा है। हाथ की सबसे छोटी वाली अंगुली कनिष्ठा कहलाती है। मध्यमा और हाथ की सबसे छोटी वाली अंगुली कनिष्ठा के बीच की अंगुली अनामिका कहलाती है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Atlas of Clinical Gross Anatomy," Kenneth P. Moses, Pedro B. Nava, John C. Banks, Darrell K. Petersen; Elsevier Health Sciences, 2012, ISBN 9781455728909