सात भाई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
'सात भाई'
एक जंगल बब्बलर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत

सात भाई (Jungle Babbler ; वैज्ञानिक नाम : Turdoides striata) भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला एक पक्षी है। इसका नाम 'गैगई' है, इसे हिंदी में गांव के लोग पैपा बोलते हैं ये पक्षी प्रायः ६ से १० के समूह में रहते हैं जिसके कारण उन्हें 'सात भाई' कहा जाता है। राजस्थान में इसे 'हेलरी', 'लेलडी', 'तूंकली' इत्यादि भी कहा जाता है।[उद्धरण चाहिए] उत्तर भारत में ये पक्षी बहुतायत में देखने को मिलता है । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में इसे घेंघा कहते हैं। ये पक्षी, सियारों के समान एक के बाद एक तेज आवाज में एक साथ बोलते ही रहते हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इसे टोनी चिरइया कहते हैं।

गैलरी[संपादित करें]