संगदिल (1952 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
संगदिल
चित्र:संगदिल.jpg
संगदिल का पोस्टर
अभिनेता दिलीप कुमार,
मधुबाला,
शम्मी,
दारा सिंह,
लीला चिटनिस,
प्रतिमा देवी,
प्रदर्शन तिथि
1952
देश भारत
भाषा हिन्दी

संगदिल 1952 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है।

संक्षेप[संपादित करें]

चरित्र[संपादित करें]

मुख्य कलाकार[संपादित करें]

दल[संपादित करें]

== संगीतकार सज्जाद हुसैन की संगीत की मास्टरी इस फिल्म के संगीत को सुनकर समझी जा सकती है और एक कालजई गीत जो उन्होंने लता और तलत महमूद से गवाया है उस गीत के क्या कहने दिल में समा गए गजल फूल खिले चमन चमन प्यार भी मुस्कुरा दिया यह गीत आज भी जैसे ही कान में बजता है सुनकर जीवन जीने का मजा ही आ जाता है इतना अच्छा संगीत हे और लता तलत ने इतने बेहतरीन अंदाज में

गाया है  यह गीत  छोटे से छोटे लोगों को भी  सुनने में  मजा आ जाता है  और हर गायक गायिका को  यह  और अच्छा करने की प्रेरणा देता है ==

रोचक तथ्य[संपादित करें]

परिणाम[संपादित करें]

बौक्स ऑफिस[संपादित करें]

समीक्षाएँ[संपादित करें]

नामांकन और पुरस्कार[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]