शीतकालीन तूफान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शीतकालीन तूफान सर्दियों में होने वाला एक तूफान है। यह बर्फ या ओले के साथ वर्षा के रूप में होता है। यह निम्न तापमान में मौसम के होने से होता है। यह अन्य मौसम में भी यदि जमीन का तापमान बहुत कम हो, तो भी इस प्रकार मौसम हो सकता है। ऐसा ही एक तूफान गर्मी के मौसम में अमेरिका में 1816 में आया था। साथ ही 2013 में 10सेमी का बर्फ की चादर जमा दिया था और 10मिमी का हवा में बर्फ के साथ हवा का तापमान को भी ठंडा कर दिया था।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 9 जून 2015.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]