शिवपुरी बाबा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शिवपुरी बाबा हिन्दू धर्म के एक सन्त थे। गोविंदानंद भारती जो शिवपुरी बाबा के रूप में भी जाने जाते हैं, एक हिंदू संत और एक परिव्राजक संन्यासी हैं जिन्होंने विश्व को 'स्वधर्म' का पाठ पढ़ाया है, जो कि जीवन जीने का एक प्राचीन तरीका है। वह दुनिया का चक्कर लगाने वाले सबसे पहले केरलवाले है और उन्होंने मलयाली मैगलन नाम अर्जित किया।