वैस्टसाइड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
वैस्टसाइड नगरीय क्षेत्र

वैस्टसाइड (अंग्रेज़ी: Westside) औबेरियन प्रायद्वीप और यूरोप के दक्षिणी छोर पर भूमध्य सागर के प्रवेश द्वार पर स्थित स्व-शासीब्रिटिश विदेशी क्षेत्र जिब्राल्टर में स्थित एक नगरीय क्षेत्र है। यह क्षेत्र रॉक ऑफ़ जिब्राल्टर के पश्चिमी ढलानों के बीच और जिब्राल्टर की खाड़ी (बे ऑफ़ जिब्राल्टर) के पूर्वी तट पर स्थित है। जिब्राल्टर की 98 प्रतिशत से भी अधिक आबादी इसी नगरीय क्षेत्र में निवास करती है।

प्रभाग[संपादित करें]

वैस्टसाइड कुल छह आवासीय क्षेत्रों में विभाजित है: नगर क्षेत्र (टाउन एरिया), उत्तरी जिला (नोर्थ डिस्ट्रिक्ट), दक्षिण जिला (साउथ डिस्ट्रिक्ट), ऊपरी नगर (अपर टाउन), सैंडपिट्स और रिक्लेमेशन एरिया। इन आवासीय क्षेत्रों की क्रमशः आबादी है: 3,588, 4,116, 4,257, 2,805, 2,207 और 9,599।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Census of Gbraltar – Total Population by Age and Major Residential Area" (PDF). gibraltar.gov.gi. Government of Gibraltar. 2001. पृ॰ 125. मूल से 29 मार्च 2019 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 31 अगस्त 2012.