विकिपीडिया:प्रमुख चित्र प्रत्याशी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मुखपृष्ठ पर निर्वाचित प्रमुख चित्र को प्रत्येक रविवार को बदला जाएगा। इसके अलावा किसी खास अवसर के लिए खास चित्र भी बदले जा सकते हैं। इसके लिए कुछ मानदण्ड और गुणवत्ता स्तर निश्चित किए गए हैं।

  • चित्र का नाप का न्यूनतम १२००X१६०० पिक्सेल हो। (यह सामान्यतया २५०० पिक्सेल के नाप का होगा, जो कि कुछ खास अवसरों के चित्रों के लिए खास चित्र हेतु कम किया जा सकता है, किंतु बड़ा और बेहतर चित्र ना मिलने के अभाव में ही।)
  • चित्र से जुड़ा हुआ कम से कम एक विकिपीडिया लेख का लिंक अवश्य होना चाहिए।
  • चित्र की कोई कापीराइट समस्या ना हो।
  • सदस्य अन्य चित्र, चाहें किसी अवसर के अनुसार भी हों, यहाँ पर सुझा सकते हैं।
परिचय एवं नियमावली   नामांकित प्रत्याशी देखें   नया चित्र नामांकित करें   पुरालेख देखें   आज का चित्र देखें    

प्रत्याशी चित्र

विकिपीडिया:निर्वाचित चित्र/२०२४