विकिपीडिया:प्रमुख चित्र आवश्यकताएं

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
निर्वाचित चित्र
  • चित्र का नाप का न्यूनतम १२००X१६०० पिक्सेल हो। (यह सामान्यतया २५०० पिक्सेल के नाप का होगा, जो कि कुछ खास अवसरों के चित्रों के लिए खास चित्र हेतु कम किया जा सकता है, किंतु बड़ा और बेहतर चित्र ना मिलने के अभाव में ही।)
  • चित्र से जुड़ा हुआ कम से कम एक, नहीं तो २ विकिपीडिया लेखों का लिंक अवश्य होना चाहिए।
  • चित्र की कोई कापीराइट समस्या ना हो।
  • कापीराइट के ज्ञान के अभाव में साइट की पता भी संलग्न हो, जो कि विचार कर तय किया जा सकता है, कि निर्वाचित हो या नहीं।
  • चित्र के साथ १-३ सरल वाक्यों में परिचय हो, जिसमें कि उपरोक्त कथित विकिपीडिया लेख का लिंक प्रयुक्त हों।
  • सदस्य अन्य चित्र, चाहें किसी अवसर के अनुसार भी सुझा सकते हैं।
परिचय एवं नियमावली   नामांकित प्रत्याशी देखें   नया चित्र नामांकित करें   पुरालेख देखें   आज का चित्र देखें