वर्कला बीच

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
वर्कला बीच पर डूबते सूरज का नज़ारा

वर्कला बीच, जिससे पापनासम बीच का नाम से भी जाना जाता है, वर्कला, तिरुवनंतपुरम, केरल, भारत, में स्थित एक बीच या समुंदर-तट है। यह अरब सागर और हिन्द महासागर का हिस्सा है। 'पापनासम' शब्द का अर्थ है 'पापों का विनाश'। ऐसा माना जाता है कि पापनासम बीच में स्नान करने से पापों का विनाश हो जाता है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]