लोरेन्ज उल्लंघन के लिए आधुनिक खोज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

लोरेन्ज उल्लंघन के लिए आधुनिक खोज (अंग्रेज़ी: Modern searches for Lorentz violation) का आरम्भ लोरेन्ज निश्चरता या सममिति (अतः विशिष्ट आपेक्षिकता) और आवेश-समता-समय सममिति से विचलन के कारण हुआ, जो कि क्वांटम गुरुत्वाकर्षण, स्ट्रिंग सिद्धांत और कुछ सामान्य आपेक्षिकता के विकल्प जैसे सिद्धांतों में परिवर्तनों द्वारा प्राप्त पूर्वानुमानों द्वारा दिये जाते हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]