राष्ट्रीय वायुमण्डलीय अनुसंधान प्रयोगशाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
राष्ट्रीय वायुमण्डलीय अनुसंधान प्रयोगशाला

स्थापित१९९२
प्रकार:शोध संस्थान
निदेशक:अच्युतन जयरामन[1]
अवस्थिति:गदंकी, आंध्र प्रदेश, भारत
(13°27′25″N 79°10′30″E / 13.457°N 79.175°E / 13.457; 79.175)
पुराने नाम:National MST Radar Facility
जालपृष्ठ:narl.res.in

राष्ट्रीय वायुमण्डलीय अनुसंधान प्रयोगशाला भारत के अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक स्वायत्त संस्थान है। यह संस्थान मुख्यतः वायुमंडल के शोध से जुड़ा हुआ है। इस संस्थान की शुरुवात सन् १९९२ में National Mesosphere-Stratosphere-Troposphere (MST) Radar Facility (NMRF) की तोर पर हुई थी। २२ सितंबर २००५ में इसका नाम राष्ट्रीय वायुमण्डलीय अनुसंधान प्रयोगशाला कर दिया गया। समय के साथ Mie/Rayleigh Lidar, निचले वायुमंडलीय हवा प्रोफाइलर, ऑप्टिकल वर्षामापी, disdrometer, स्वचालित मौसम केंद्र आदि सुविधाओं को भी राष्ट्रीय वायुमण्डलीय अनुसंधान प्रयोगशाला के साथ जोड़ा गया।

संधर्ब[संपादित करें]