मुकेश ऋषि

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मुकेश ऋषि
जन्म मुकेश
19 अप्रैल 1956 (1956-04-19) (आयु 67)
जम्मू कश्मीर [1]
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा एम.ए
शिक्षा की जगह एनएम महाविद्यालय
पेशा अभिनेता, टेलीविजन निर्माता
कार्यकाल 1988 - वर्तमान
गृह-नगर मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
जीवनसाथी केशनी ऋषि
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

मुकेश ऋषि हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं।

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

मुकेश ऋषि का परिवार जम्मू में स्टोन क्रशिंग के व्यवसाय से जुड़ा था। ये गुज्जर अथवा गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखते है.चंडीगढ़ में स्नातक करने के बाद मुकेश मुंबई चले गए, जहां उन्होंने २ वर्ष काम किया। वहाँ से वह फिजी गए, और फिजी में ही उन्होंने शादी कर ली। फिजी में कुछ साल काम करने के बाद वह न्यू ज़ीलैण्ड चले गए, और वहां एक दुकान के मैनेजर बन गए।

न्यू ज़ीलैण्ड में ही उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की, परन्तु दुकान के कामों के कारण वह उस समय मॉडलिंग को अधिक समय नहीं दे पाते थे। न्यू ज़ीलैण्ड में सात साल रहने के बाद वह मुंबई आ गए, और वहाँ उन्होंने रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया।

प्रमुख फिल्में[संपादित करें]

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2002 हम किसी से कम नहीं पिल्लई का भाई
1997 कालिया प्रताप सिंह

नामांकन और पुरस्कार[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  1. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; mumbai नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।