मर्स कोरोना वायरस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

स्क्रिप्ट त्रुटि: "Autovirusbox" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (Middle East respiratory syndrome coronavirus; संक्षिप्त रूप: मर्स कोरोना वायरस) मनुष्यों में संक्रमण करने वाला वायरस है। मर्स के मरीजों में आमतौर पर बुखार, निमोनिया और खराब किडनी जैसी लक्षण पाए जाते हैं।[1] यह एक जानलेवा बिमारी है और महामारी की रूप ले सकती है। यह पहली बार सउदी अरब में पाया गया।


सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "सऊदी अरबः मर्स वायरस से 100 से अधिक की मौत". बीबीसी हिन्दी. २९ अप्रैल २०१४. मूल से 5 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ५ अगस्त २०१४.