पानीपत के युद्ध

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पानीपत में तीन ऐतिहासिक लड़ाईयां हुईं:

  • पानीपत का प्रथम युद्ध - 21 अप्रैल (1526) बाबर एवं इब्राहिम लोदी के बीच इस युद्ध में बाबर की जीत हुई थी ।
  • पानीपत का द्वितीय युद्ध - 5 नवम्बर (1556) अकबर एवं हेमू (हेमचंद्र) (हकीमशाह सूरी का सेनापति) के बीच हुए इस युद्ध मे अकबर की जीत हुई !
  • पानीपत का तृतीय युद्ध-1761 ई० में मराठा सदाशिवराव भाऊ बनाम अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली के बीच हुआ था, इस युद्ध में अब्दाली की जीत हुई थी।