नाभिकीय प्रायिकता क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

किसी नाभिक के नाभिकीय प्रायिकता क्षेत्र (nuclear cross section) से आशय किसी नाभिकीय अभिक्रिया के होने की प्रायिकता से है। नाभिकीय प्रायिकता क्षेत्र का मान अधिक होने का मतलब है कि नाभिकीय अभिक्रिया के घटित होने की प्रायिकता अधिक है। नाभिकीय प्रायिकता क्षेत्र को σ से निरुपित किया जाता है। इसकी ईकाई बार्न (barn) है जो 10−28 m² के बराबर होती है।


सन्दर्भ[संपादित करें]