नंगलामी भाषा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नंगलामी
बोलने का  स्थान अफ़ग़ानिस्तान​
क्षेत्र कुनर प्रान्त
मातृभाषी वक्ता ५,००० (१९९४)
भाषा परिवार
उपभाषा
नंगलामी
ग्रंगाली
ज़ेमियाकी (विवादित)
भाषा कोड
आइएसओ 639-3 nli
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।

नंगलामी (Nangalami, ننگلامی), जिसे ग्रंगाली (Grangali) भी कहते हैं, कुनर (कुनड़) शाखा की एक दार्दी भाषा है जो अफ़ग़ानिस्तान​ के कुनर प्रान्त और नंगरहार प्रान्त की सीमा पर विस्तृत क्षेत्र में बोली जाती है जहाँ निंगलाम गाँव भी पड़ता है। यह पेच नदी और वाएगल नदी के संगम स्थल के पास है। इसकी तीन उपभाषाएँ है - नंगलामी, ग्रंगाली और ज़ेमियाकी - हालांकि ज़ेमियाकी के बारे में कुछ विवाद है कि यह वास्तव में इसकी उपभाषा है कि नहीं।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Nangalami or Grangali Archived 2013-01-21 at the वेबैक मशीन, from Ethnologue: Languages of the World, fifteenth edition. SIL International.