दरौली प्रखण्ड (सीवान)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सीवान, बिहार का एक प्रखण्ड।


दरौली प्रखंड सिवान जिला का हिस्सा है यह प्रखंड उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाको में फैला हुआ है । इसकी सीमा दक्षिण से यूपी से पीपा पुल के माध्यम से जुड़ी हुई है एवं पश्चिम में गुठनी प्रखंड से एवं उत्तर में मैरवा प्रखंड से उसी तरह पूर्व में रघुनाथपुर प्रखंड । दरौली प्रखंड में यूपी के सीमावर्ती इलाकों से होकर घाघरा नदी गुजरती है। दरौली में कुछ टूरिस्ट स्थान भी है जैसे दरौली घाट, द्रोणाचार्य और स्थल दोन। दरौली में कार्तिक स्नान से लेकर हिंदू धर्म के सभी रीति रिवाज यहां पर दरौली घाट पर होता है। इस इस दरौली विधानसभा के तत्कालीन विधायक सत्यदेव राम हैं। दरौली प्रखंड के कृष्णापाली पंचायत के रहने वाले हैं। दरौली में मुख्यतः धान गेहूं की खेती होती हैं । दरौली प्रखंड में हर्नाटर पंचायत, दोन पंचायत, कुंती पंचायत, दरौली पंचायत, बिलाव पंचायत , पचबेनीया पंचायत,। दरौली से होकर स्टेट हाईवे गुजरती है । दरौली का ऐतिहासिक महत्व रहा है भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में यहां के अनेकानेक सेनानियो ने अपना योगदान दिया है - रामवतार आर्य, रामचंद्र शाह इत्यादि दरौली प्रखंड मै समाज के लिए सदैव खड़े रहने वाले पंकज कुमार श्रीवास्तव जैसे समाजसेवी है पंकज कुमार श्रीवास्तव जी दरौली के पूर्व सरपंच ओर राष्टीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहा चुके है।