तिलहर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
तिलहर शहर
Tilhar
कमान नगर
{{{type}}}
तिलहर शहर is located in उत्तर प्रदेश
तिलहर शहर
तिलहर शहर
उत्तर प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 27°57′50″N 79°44′10″E / 27.964°N 79.736°E / 27.964; 79.736निर्देशांक: 27°57′50″N 79°44′10″E / 27.964°N 79.736°E / 27.964; 79.736
देश भारत
राज्यउत्तर प्रदेश
ज़िलाशाहजहाँपुर ज़िला
ऊँचाई152 मी (499 फीट)
जनसंख्या (2023)
 • कुल1,01,800
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड242307
वाहन पंजीकरणUP-27

तिलहर (Tilhar) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के में स्थित एक बहुत पुराना एवं प्राचीन शहर है इसी नाम की तहसील का मुख्यालय भी है। और साथ ही साथ जनपद का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ।

शुभांगी स्वरूप भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट है। वे उत्तर प्रदेश के तिलहर की रहने वाली हैं।


[1][2]

विवरण[संपादित करें]

तिलहर नगर व तहसील के साथ-साथ, उत्तर प्रदेश विधान सभा का एक निर्वाचन क्षेत्र भी है। इस नगर का प्राचीन नाम "कमान नगर" भी है। मुगल काल में सेना के लिये तीर और कमान बनाने के कारण प्राचीन भारत में इसे कमान नगर और तिलयड़गढ़ के नाम से भीजाना जाता था। तीर कमान तो अब नहीं बनते पर यहाँ के परम्परागत कारीगर मजबूत बाँस की निचले हिस्से पर लोहे का खोल चढ़ी गुलाही लाठी बनाने में आज भी माहिर हैं। टेढ़े से टेढ़े बाँस को शीरा लगाकर तेज आँच में गरम करके सीधा करना जब उन्हें आता है तो निस्सन्देह सीधे बाँस को इसी तकनीक से धनुष का आकार देने की कला भी उनके पूर्वजों को अवश्य ही आती होगी।

इतिहास[संपादित करें]

शाहजहाँपुर गजेटियर के अनुसार तिलहर को वर्तमान नाम अकबर के एक वफादार वाछिल राजपूत त्रिलोकचन्द्र के नाम पर दिया गया था। शाहजहाँपुर तो बहुत बाद में शाहजहाँ के सिपहसालारों बहादुर खाँ और दिलेर खाँ द्वारा बसाया गया। यह दीगर बात है कि मुगल बादशाह के नाम पर होने के काऱण शाहजहाँपुर तो जिला बन गया जबकि तिलहर तहसील ही बनकर रह गया। त्रिलोकचन्द्र राजपूत का बनबाया हुआ किला आज भी तिलहर के दातागंज मोहल्ले में है। इसके तीन बड़े-बड़े फाटकों में से एक फाटक टूट चुका है। शेष दो फाटक व किले की मोटी-मोटी दीवारों के अवशेष आज भी यहाँ विद्यमान हैं। तिलहर के दक्षिण में लगभग सात किलोमीटर दूरी पर इन्हीं त्रिलोकचन्द्र के नाम पर बसाया गया गाँव तिलोकपुर स्थित है वहाँ तक अब सड़क भी बन गयी है।[3][4]

कमान नगर[संपादित करें]

तिलहर शाहजहाँपुर जिले का सबसे पुराना शहर कहा जाता है। अकबर के काल से ही मुगलों की सेना के लिये तीर-कमानों की आपूर्ति करने के लिये इसे पहले "कमान नगर" (हालांकि अधिकांश तिल मोमफली और तिलहन आधि की फसलो के कारण तिलयडगढ़ के नाम भी प्रच लन में रहा)कहा जाता था।[5] हाफिज रहमत अली खाँ के नाजिम मुहम्मद उमर के बेटे मंगल खाँ ने तिलहर के निकट मंसूरपुर गाँव में एक आलीशान किला बनबाया था जो उसके उत्तराधिकारियों के कब्जे में 1857 के प्रथम स्वातन्त्र्य समर तक रहा। बाद में इसे ब्रिटिश सरकार ने हथिया लिया। अंग्रेजों ने तिलहर को पहली बार मालगुजारी वसूलने की दृष्टि से तहसील घोषित किया और क्षेत्र के किसानों को नियन्त्रित करने के लिये तिलहर में पहला पुलिस थाना स्थापित किया ताकि आगे कोई बगावत न कर सके।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

भारत की 2011 जनगणना के अनुसार नगर की कुल जनसंख्या 61,444 थी, जिसमें से 31,908 पुरुष और 29,536 स्त्रियाँ थीं। यहाँ का साक्षरता दर 50.77% था, जो राज्य औसत 67.68% से कम था। पुरुषों में यह दर 55.53% और स्त्रियों में 45.63% था। कुल जनसंख्या का 14.00% उन बच्चों का था जो 6 वर्ष से कम आयु के थे।

शिक्षा संस्थान[संपादित करें]

क्षेत्र की जनता को शिक्षित करने की दृष्टि से यहाँ निम्न शिक्षा संस्थान कार्य कर रहे हैं:

  • आर० वी० एम० इण्टर कालेज, तिलहर
  • लाला वैजनाथ जानकी पाठशाला इण्टर कालेज, तिलहर
  • एल० वी० डी० गर्ल्स इण्टर कालेज, तिलहर
  • गवर्नमेण्ट कन्या इण्टर कालेज, तिलहर
  • सरला देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलहर
  • सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलहर .
  • शहीद ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलहर
  • रानी अवंतीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलहर
  • दीनदयाल उपाध्याय राजकीय डिग्री कालेज, तिलहर
* सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तिलहर|ॐॐ
       
=धार्मिक स्थल=
  • बंसी वाले हनुमान जी मन्दिर पक्के कटरा
  • श्री मन कामेश्वर नाथ जी मंदिर टाउन हॉल रोड कुंवरगंज
  • बांके बिहारी जी मंदिर चेयरमैन बाला मंदिर कुंवरगंज
  • रस्तोगी धर्मशाला मन्दिर

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

पाठन सामग्री[संपादित करें]

  • डॉ॰ एन० सी० मेहरोत्रा "शाहजहाँपुर: ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर" 1999 प्रतिमान प्रकाशन, 30 कूचा राय गंगा प्रसाद, इलाहाबाद 211003, भारत

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Uttar Pradesh in Statistics," Kripa Shankar, APH Publishing, 1987, ISBN 9788170240716
  2. "Political Process in Uttar Pradesh: Identity, Economic Reforms, and Governance Archived 2017-04-23 at the वेबैक मशीन," Sudha Pai (editor), Centre for Political Studies, Jawaharlal Nehru University, Pearson Education India, 2007, ISBN 9788131707975
  3. नेविल, एच. आर. (1909). District Gazetteers of the United Provinces of Agra and Oudh: Shahjahanpur (अंग्रेज़ी में). Supdt., Government Press, United Provinces. अभिगमन तिथि 8 दिसम्बर 2021.
  4. डॉ॰ मेहरोत्रा की सन्दर्भित पुस्तक पृष्ठ 114
  5. डॉ॰ मेहरोत्रा की सन्दर्भित पुस्तक page 114