तड़ित चालक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


तड़ित चालक एक धातु की चालक छड़ होती है, जिसे ऊँचे भवनों की छत पर रक्षा के लिये लगाया जाता है। तड़ित चालक का उपरी सिरा नुकीला होता है और इसे भवनों के सबसे ऊपरी हिस्से में जड़ दिया जाता है। इसे ताँबे के तार से जोड़कर, उस को नीचे लाकर धरती में गाड़ कर, इसके आखिरी सिरे पर कोयला और नमक मिलाकर, उस आखिरी सिरे का अन्त किया जाता है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]