जैवसंश्लेषण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जैवसंश्लेषण (Biosynthesis या biogenesis या anabolism) एक अनेक चरणों वाली, एंजाइम का उत्प्रेरक के रूप में उपयोग करने वाली रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें अधिक जटिल अणुओं का निर्माण होता है। एंजाइम जटिल नाइट्रोजनयुक्त प्रोटीन कार्बनिक पदार्थ है यह पौधों, जीव जन्तुओ आदि की कोशिकाओं में मिलता हैं इसलिए इसे जैव रासायनिक उत्प्रेरण भी कहते हैं इनकी थोड़ी सी मात्रा अभिक्रिया में बहुत अधिक प्रभाव डालती हैं इसकी सूक्ष्म मात्रा अभिक्रिया के वेग को कई गुना बढ़ा देती हैं इनके नामकरण में अंत में(एस) जुड़ा होता हैं जैसे- जाइमेस,इंवेर्टेस, यूरिएस आदि| By kaif chaudhary