जिमी कार्टर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(जिमि कार्टर से अनुप्रेषित)
जिमी कार्टर
Jimmy Carter
जिमी कार्टर
जिमी कार्टर

पद बहाल
1976–1980
पूर्वा धिकारी रिचर्ड निक्सन
उत्तरा धिकारी रोनाल्ड रीगन

जन्म 1 अक्टूबर 1924 (1924-10-01) (आयु 99)
प्लेन्स, जॉर्जिया, संयुक्त राज्य अमेरिका
जन्म का नाम जेम्स अर्ल कार्टर जूनियर
नागरिकता अमेरिकी
राष्ट्रीयता अमेरिकी
राजनीतिक दल डेमोक्रैटिक पार्टी
जीवन संगी रोज़ालिन स्मिथ
बच्चे जॉन विलियम, जेम्स अर्ल III,
डॉनल जेफ़्फ़्री, एमी लिन
धर्म बैप्टिस्ट ईसाई[1]
हस्ताक्षर जिमी कार्टर के हस्ताक्षर

जिमी कार्टर (अंग्रेज़ी: Jimmy Carter) (पूरा नाम जेम्स अर्ल कार्टर जूनियर (अंग्रेज़ी: James Earl Jr.)) (जन्म अक्टूबर 1, 1924) एक अमेरिकी राजनेता हैं जो 1976 से 1980 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले वे संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में कार्यरत रहे, जॉर्जिया में सेनेटर रहे और जॉर्जिया के गवर्नर भी रहे। राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद वे मानव अधिकार संस्थाओं एवं परोपकारी संस्थाओं के साथ जुड़े रहे। उन्हें 2002 में नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रारम्भिक जीवन[संपादित करें]

जिमी कार्टर का जन्म जॉर्जिया के प्लेन्स नामक शहर में वाइस क्लीनिक अस्पताल में हुआ था जहाँ उनकी माँ लिलियन कार्टर नर्स थीं। उनके पिता अर्ल कार्टर का खेत था जिसमें वे कपास एवं मूंगफली उगाया करते थे। 1926 में जिमी की छोटी बहन ग्लोरिया, 1929 में रूथ और 1937 में छोटे भाई बिली का जन्म हुआ।[2] 1941 में जिमी ने प्लेन्स हाई स्कूल से दसवीं कक्षा पास की।[3] 1941 में जिमी ने अमेरिकस शहर में स्थित जॉर्जिया साउथवेस्टर्न कॉलेज में पढ़ाई शुरू की। 1942 में उन्होंने यह कॉलेज छोड़ जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टॅकनॉलोजी में दाखिला लिया। 1943 में उन्हें एनापोलिस, मैरीलैंड स्थित यू॰एस नेवल अकैडमी में दाखिला मिल गया और वे 1946 में वहाँ से उत्तीर्ण हुए।[4] उत्तीर्ण होने के पश्चात वे संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना की पहली परीक्षनात्मक पनडुब्बी में कार्यरत हुए।[1]

जुलाई 7, 1947 को कार्टर ने बहन रूथ की सहेली एलानोर रोज़ालिन स्मिथ से विवाह कर लिया।[5] 1947 में कार्टर के पुत्र जॉन विलियम का जन्म हुआ, 1950 में जेम्स अर्ल III का, 1952 में डॉनल जेफ़्फ़्री का और 1967 में पुत्री एमी लिन का जन्म हुआ।[6]

1953 में जिम्मी के पिता अर्ल की मृत्यु पर जिमी अपनी पत्नी के साथ जॉर्जिया वापिस लौट गए, पिता के खेती के कारोबार को संभालने के लिए।[7][8]

कैरियर[संपादित करें]

1962 में कार्टर को जॉर्जिया सेनेट में चुना गया। 1966 में उन्होंने जॉर्जिया के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ा परन्तु जीत नहीं पाए। 1971 में वे फिर जॉर्जिया के गवर्नर पद के चुनाव में खड़े हुए और जीते।

राष्ट्रपति कार्यकाल[संपादित करें]

जिमी कार्टर, मेनाखॅम बेगिन और अनवर अल-सदात 1978 में कैम्प डेविड में।
जिमी कार्टर, मेनाखॅम बेगिन और अनवर अल-सदात 1978 में कैम्प डेविड में।

1977 में वे संयुक्त राज्य अमेरिका के 39वे राष्ट्रपति बने।[7] राष्ट्रपति के तौर पर इनके कार्यकाल में निम्न मुख्य घटनाएँ हुईं:

  • 1978 में कैम्प डेविड में कार्टर ने मिस्र के राष्ट्रपति अनवर अल-सदात और इज़राइल के प्रधानमन्त्री मेनाखॅम बेगिन के बीच समझौता करवाया जिसके नतीजे में 1979 में इज़राइल और मिस्र के बीच में शान्ति कायम हुई।[1][9]
  • 1 जनवरी 1979 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीनी जनवादी गणराज्य को राजनयिक मान्यता दी और दोनों के बीच में राजनयिक सम्बन्ध कायम हुए। इसी के साथ चीनी गणराज्य की राजनयिक मान्यता रद्द कर दी गयी और राजनयिक सम्बन्ध औपचारिक रूप से तोड़ दिए गए (यद्यपि दोनों देशों ने अनौपचारिक रूप से राजनयिक सम्बन्ध जारी रखे)।[9]
  • 1979 में हुई ईरान की इस्लामी क्रांति के दौरान नवम्बर में तेहरान में स्थित अमेरिकी दूतावास पर उग्रवादी छात्रों ने कब्ज़ा कर लिया और 50 से अधिक अमेरिकी बंधी बना लिए गए। जब ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका कोई कूटनीतिक समाधान नहीं कर सके तो 1980 में सैन्य बल पर बंदियों को छुड़ाने की नाकाम कोशिश की गई जिसमें अमेरिकी सैनिकों की जान गई। अंत में बंधी 1981 में 444 दिनों के पश्चात छोड़े गए।[1][9]
  • सोवियत संघ के अफ़ग़ानिस्तान पर हमला करने पर कार्टर ने आदेश दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाड़ी मॉस्को में हो रहे 1980 ग्रीष्मकालीन ओलिम्पिक खेलों का बहिष्कार करेंगे।[9]

वे 1980 में राष्ट्रपति चुनाव में पुनः खड़े हुए परन्तु हार गए।[10]

राष्ट्रपति कार्यकाल के पश्चात[संपादित करें]

राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त होने के बाद कार्टर ने मानव अधिकार सम्बंधित अनेक संस्थाओं, एवं अनेक परोपकारी संस्थाओं के साथ काम किया है। 1982 में कार्टर ने अटलांटा, जॉर्जिया स्थित एमरी विश्वविद्यालय में कार्टर प्रेसिडेंशियल सेंटर की स्थापना की जो लोकतंत्र और मानव अधिकार सम्बंधित कार्य करता है।[11]

कार्टर ने राष्ट्रपति कार्यकाल के पश्चात अनेक पुस्तकें भी लिखी हैं।[11]

कार्टर को 2002 में नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[12]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "American President: Jimmy Carter: A Life in Brief". मिलर सेंटर, वर्जिनिया विश्वविद्यालय. मूल से 10 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अक्टूबर 21, 2012.
  2. Gherman 2003, पृ॰ 13-14.
  3. Gherman 2003, पृ॰ 21.
  4. Elston, पृ॰ 10.
  5. Elston, पृ॰ 11.
  6. Elston, पृ॰ 12.
  7. मार्गरेट, एमी (2004). Jimmy Carter Library and Museum. Presidential Libraries (अंग्रेज़ी में). The Rosen Publishing Group. पृ॰ 8. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9780823962716. अभिगमन तिथि अक्टूबर 13, 2012.
  8. "American President: Jimmy Carter: Life Before The Presidency". मिलर सेंटर, वर्जिनिया विश्वविद्यालय. मूल से 10 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अक्टूबर 2012.
  9. "American President: Jimmy Carter: Foreign Affairs". मिलर सेंटर, वर्जिनिया विश्वविद्यालय. मूल से 10 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अक्टूबर 21, 2012.
  10. "American President: Jimmy Carter: Impact and Legacy". मिलर सेंटर, वर्जिनिया विश्वविद्यालय. मूल से 10 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अक्टूबर 21, 2012.
  11. "American President: Jimmy Carter: Life After the Presidency". मिलर सेंटर, वर्जिनिया विश्वविद्यालय. मूल से 10 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अक्टूबर 21, 2012.
  12. "The Nobel Peace Prize 2002" (अंग्रेज़ी में). nobelprize.org. मूल से 8 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अक्टूबर 13, 2012.

ग्रन्थसूची[संपादित करें]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]