जाली मुद्रा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जाली मुद्रा (Counterfeit money) वह मुद्रा है जो राज्य या सरकार की अनुमति के बिना अवैध तरीके से बनायी एवं प्रचालित की जाती है। जाली मुद्रा, जितना सम्भव हो, वैध मुद्रा से मिलती-जुलती बनायी जाती है ताकि लोगों को इसके अवैध होने का आसानी से पता न चल सके। जाली मुद्रा बनाना एवं प्रचालित करना कपट या जालसाजी का एक रूप है। जाली मुद्रा से मतलब नकली मुद्रा से है।

जाली मुद्रा बनाने (Counterfeiting) का इतिहास उतना ही पुराना है जितना स्वयं मुद्रा का इतिहास।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कडियाँ[संपादित करें]