जहाँगीर का मकबरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जहांगीर का मकबरा, शाहदरा, लाहौर

लाहौर में शाहदरा नगर में रावी नदी के निकट स्थित जहांगीर मकबरा मुगल सम्राट जहांगीर को समर्पित है। इसे जहांगीर की मृत्‍यु के बाद उसकी पत्नी नूरजहां ने बनवाया था। मकबरे की योजना स्वंम जहांगीर द्वारा की गई ,लेकिन इसको पूरा नूरजहां ने करवाया । एक बगीचे के अंदर स्थित मकबरे की मीनारें ३० मीटर ऊंची हैं। मकबरे के भीतरी हिस्से में भित्तिचित्रों की सुंदर सजावट है।

चित्र दीर्घा[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]