चांग ई-2

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह चंद्रमा की परिक्रमा के लिए भेजा गया चीनी अंतरिक्ष यान है। यह अपना चंद्र अभियान पूरा करने के बाद अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहा है। चांगे ने पृथ्वी से करीब 17 लाख किलोमीटर दूर दूसरे लैगरेंज प्वाइंट (एल 2) का चक्कर लगाते हुए पहली बार सितंबर २०११ में आंकड़े भेजे। राज्य राष्ट्रीय रक्षार्थ विज्ञआन, तकनीक और उद्योग प्रशाशन के अनुसार इसका एल-2 कक्षा में निर्घारित परिक्रमा अवधिकाल 2012 तक है। भेजे गए आंकड़ों को इसके साथ जुड़े गामा रे स्पेक्ट्रोमीटर, उच्च ऊर्जा वाले सौर तत्व पकड़ने वाले अभिज्ञापक और सौर तूफान आयन अभिज्ञापक से प्राप्त किया गया।