दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
चित्र:Gorakhpur university.jpg
विश्वविद्यालय की मुहर
ध्येयआ नो भद्राः कृतवो यन्तु विश्वतः
(हमें सब ओर से कल्याणकारी विचार प्राप्त हों।)
प्रकारराज्य विश्वविद्यालय
स्थापित1957 (67 वर्ष पूर्व) (1957)
कुलाधिपतिउत्तर प्रदेश के राज्यपाल
उपकुलपति(प्राध्यापक) राजेश सिंह
स्थानगोरखपुरउत्तर प्रदेश
निर्देशांक: 26°44′53″N 83°22′51″E / 26.7481°N 83.3808°E / 26.7481; 83.3808
परिसरनगरीय (300 एकड़ से अधिक में)
संबद्धताएं
जालस्थलddugu.ac.in

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय &

परिचय[संपादित करें]

यह विश्वविद्यालय १९५६ में अस्तित्व में आया और १ सितम्बर १९५७ से कार्य करना आरम्भ कर दिया। शुरू में केवल कला, वाणिज्य, विधि और शिक्षा संकाय आरम्भ किये गये। १९५८ में विज्ञान संकाय आरम्भ हुआ। इंजीनियरिंग, चिकित्सा और कृषि के संकाय बाद के वर्षों में आये। पहले अवध विश्वविद्यालय अयोध्या तथा जौनपुर विश्वविद्यालय के कुछ महाविद्यालय भी इसी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध थे।

इस विश्वविद्याल्य का प्रांगण लगभग ३०० एकड़ में पसरा हुआ है। शुरू में विश्वविद्यालय पन्त ब्लॉक और मजीठिया ब्लॉक में सीमित था। बाद के वर्षों में केन्द्रीय पुस्तकाल्य, कला ब्लाक, प्रशासनिक भवन, विधि संकाय, छात्रसंघ भवन, व्यायामशाला, स्वास्थ्य केन्द्र, कम्प्यूटर केन्द्र, आदि बने। इसके अलावा वर्तमान समय में वाणिज्य और शिक्षा संकायों के लिये अलग-अलग भवन हैं और गृहविज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, हिन्दी, प्राचीन इतिहास, फाइन आर्ट्स एवं संगीत, राजनीति विज्ञान, वयस्क शिक्षा आदि के भी अलग भवन हैं। दीक्षा भवन एक विशाल भवन है जिसमें बड़े-बड़े कमरे एवं एक आडिटोरियम है। इसमें पूर्व स्नातक छात्राओं की कक्षायें लगतीं हैं और परीक्षा हाल के रूप में इसका उपयोग किया जाता है। इलाहाबाद बैंक की एक शाखा और एक डाकघर भी विश्वविद्यालय के ही भाग हैं। सामाजिकी-मानविकी भवन बने अभी कुछ ही वर्ष हुए हैं। व्यवसाय प्रबन्धन विभाग तथा बायोटेक्नालोजी विभाग के भवन निर्मित हो चुके हैं।

इस विश्वविद्याल्य में अध्यापक एवं अन्य कर्मचारियों के लिये १२५ से अधिक घरों की व्यवस्था है। लगभग इतने ही घर गैर-शैक्षिक कर्मचारियों के लिये हैं।

छात्रावास[संपादित करें]

  • सन्त कबीर छात्रावास (परा स्नातक छात्रों के लिये)
  • गौतम बुद्ध छात्रावास (शोध छात्रों के लिये)
  • स्वामी विवेकानन्द छात्रावास (विधि के छात्रों के लिये)
  • एन सी छात्रावास (स्नातक छात्रों के लिये)
  • महारानी लक्ष्मीबाई छात्रावास (केवल छात्राओं के लिये)
  • अलकनन्दा छात्रावास (केवल छात्राओं के लिये)
  • स्व. रामप्रताप शुक्ल छात्रावास (कृषि स्नातक छात्रों और)
  • अंतर्राष्ट्रीय नेपाली छात्रावास (विदेशी छात्रों के लिये)

प्रसिद्ध पूर्व छात्र एवं आचार्य[संपादित करें]

  • राजनाथ सिंह - उत्त्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में भारत के रक्षामंत्री
  • चन्द्रपाल सिंह यादव, झांसी से समाजवादी पार्टी के सांसद
  • वीर बहादुर सिंह - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
  • रवीन्द्र सिंह, विधायक
  • बाबू उमानाथ सिंह
  • परिचय दास - प्रसिद्ध भोजपुरी तथा हिन्दी लेखक
  • शीतल पांडे - विधायक
  • हरीश द्विवेदी - [बस्ती] से [भारतीय जनता पार्टी] के सांसद
  • शिव प्रताप शुक्ला - पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश वर्तमान में वित्त राज्यमंत्री राज्यसभा सदस्य
  • विनोद जौहरी - वह एक भारतीय खगोल विज्ञानी है। वह एक प्रख्यात ब्रह्माण्ड विज्ञानी है, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास में खगोल भौतिकी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और 1995 के लखनऊ विश्वविद्यालय के एक अवकाश प्राप्त प्रोफेसर है।
  • कल्पनाथ राय
  • चित्रा त्रिपाठी - जो कि वर्तमान में न्यूज चैनल ' aajtak' अपने पत्रकारिता के कारण पूरे भारती में जानी जाती है

संकाय[संपादित करें]

इस विश्वविद्यालय में निम्नलिखित संकाय हैं-

  • कला संकाय
  • विज्ञान संकाय
  • वाणिज्य संकाय
  • कृषि संकाय
  • विधि संकाय
  • शिक्षा संकाय

कला संकाय[संपादित करें]

उत्‍तर प्रदेश राज्‍य विश्‍वविद्यालय अधिनियम के अन्‍तर्गत 1956 ई0 में स्‍थापित गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में कला संकाय को प्रथम संकाय होने का गौरव प्राप्‍त है। इसके प्रथम सत्र में अंग्रेजी, शिक्षाशास्‍त्र, मनोविज्ञान, संस्‍क़त एवं पुरातत्‍व विभाग में कक्षायें प्रारम्‍भ हुई। स्‍थापना से लेकर आजतक 50 वर्षो में संकाय ने उत्‍तरोत्‍तर विकास किया है। सम्‍प्रति इस संकाय में 13 विभाग हैं तथा इसके अन्‍तर्गत विश्‍वविद्यालय के सर्वाधिक छात्र अध्‍ययन हेतु अलग-अलग व्‍यवस्‍था है। छात्राओं की दीक्षा भवन में तथा छात्रों की कक्षायें कला संकाय भवन में चलती हैं। विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली अतीत से परिचित कराने के उद्देश्‍य से राष्‍टगौरव पाठ्रयक्रम वर्ष 2002 से प्रारम्‍भ किया गया है। स्‍नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिये इसकी कक्षायें प्रारम्‍भ कर कला संकाय इस क्षेत्र में प्रवर्तन भूमिका में आ गया और विश्‍वविद्यालय प्रदेश का राष्‍ट्रगौरव पाठयक्रम लागू करने वाला प्रथम विश्‍वविद्यालय बन गया। भविष्‍य के लिये संकाय की योजनायें अपने गौरवशाली अतीत को बनाये रखने तथा समय एवं अभिनव परिस्थितियों और चुनौतियों के अनुकूल अपने स्‍तर को बनाये रखने के लिये कला संकाय की निम्‍न भावी योजनायें हैं -

  • उच्‍च शैक्षणिक वातावरण बनाने तथा विभिन्‍न विषयों की वर्तमान स्थिति तथा भावी प्रवृत्ति के ज्ञान हेतु प्रत्‍येक माह एक उच्‍चस्‍तरीय व्‍याख्‍यान कराना।
  • संकाय द्वारा अन्‍तरविषयक शोध पत्रिका के प्रकाशन की योजना है।
  • समसामयिक विषयों के बारे में शिक्षक एवं छात्रों के मध्‍य स्‍पष्‍टता हेतु तथा उनके मौलिक विचारों को दूसरे के समक्ष संप्रेक्षित होने के लिये तथा क्षेत्रीय, राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्‍ट्रीय घटनाओं एवं समस्‍याओं पर संगोष्ठियों के आयोजन की योजना है। इससे जहॉ एक ओर शिक्षकों के बौद्विक स्‍तर में अभिव़द्वि? होगी, वहीं दूसरी ओर अपने विचार को प्रभावी ढगं से प्रस्‍तुत करने की सिद्वता भी आयेगी। इन संगोष्ठियों से छात्र-छात्राओं में समाज के प्रति सकारात्‍मक एवं रचनात्‍मक प्रवृत्ति का निर्माण होगा।
  • भारतीय मान्‍यताओं, संस्‍कारों, राष्‍ट्रीय गौरव और स्‍थानीय कलाओं के प्रति जागय्‍कता पैदा करने तथा छात्र-छात्राओं में अन्‍तर्निहित सांस्कृतिक क्षमता के प्रस्फुटन हेतु उपयुक्‍त वातावरण प्रदान करने हेतु समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें छात्र-छात्रायें भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित हो सकेगें।
  • वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक चुनौतियों के प्रति संकाय संवेदनशील है। इसका यक प्रयास होगा कि इन चुनौतियों को दृष्टिगत कर पारस्‍परिक पाठ्रयक्रमों के साथ-साथ कुछ रोजगार एवं व्‍यवसायपरक पाठ्रयक्रम भी चलाया जायें।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय[संपादित करें]

व़र्ष 1957 में गोरखपुर विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के पश्‍चात वर्ष 1958 में विज्ञान संकाय में पठन पाठन का कार्य आरम्‍भ हुआ। प्रारम्‍भ में इस संकाय के अन्‍तर्गत भौतिक विज्ञान, रसायनशास्‍त्र, वनस्‍पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान तथा गणित विभाग में स्‍नातक तथा स्‍नातकोत्‍तर कक्षाएं एवं रक्षा अध्‍ययन विभाग में केवल स्‍नातक स्‍तर पर कक्षायें संचलित हुई। विज्ञान संकाय के अन्‍तर्गत भौतिक विज्ञान, इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभाग, कम्‍प्‍यूटर विभाग, गणित एवं सांख्यिकी विभाग मजीठिया भवन में, प्राणि विज्ञान, रसायनशास्‍त्र एवं वनस्‍पति विज्ञान विभाग पन्‍त भवन में स्थित है। रक्षा अध्‍ययन विभाग, गृह विज्ञान विभाग एवं जैव प्रौद्वोगिकी विभाग के अपने भवन है।

विज्ञान संकाय के अन्‍तर्गत निम्नलिखित विभाग हैं-

1- रक्षा अध्‍ययन विभाग
2- रसायन विभाग
3- भौतिकी विभाग
4- इलेक्‍ट्रानिक्‍स विभग
5- कम्‍प्‍यूटर विज्ञान विभाग
6- गणित एवं सांख्यिकी विभाग
7- प्राणि विज्ञान विभाग
8- वनस्‍पति विज्ञान विभाग
9- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
10- गृहविज्ञान विभाग

वाणिज्य संकाय[संपादित करें]

गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में शिक्षण कार्य आरम्‍भ होने के प्रथम वर्ष 1957 में ही वाणिज्‍य संकाय के अर्न्‍तगत एम0काम0 स्‍तर के प्रारम्‍भ होने से वाणिज्‍य संकाय द्विविभागीय संकाय हो गया। सन् 2001 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नयी दिल्‍ली द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त एम0बी0ए0 पाठ्यक्रम को और अधिक सार्थक एवं गतिशील बनाने के लिए व्‍यवसायिक प्रशासन नामक पृथक विभाग की स्‍थापना हुई। वाणिज्‍य विभाग एवं व्‍यवसायिक प्रशासन विभाग महाराणा प्रताप परिसर में स्थित हैं जब कि अर्थशास्‍त्र विभाग मुख्‍य परिसर में विद्यमान है।

वाणिज्‍य संकाय के अन्‍तर्गत संचालित विभाग हैं-

(१) वाणिज्‍य विभाग
(२) अर्थशास्‍त्र विभाग
(३) व्‍यवसाय प्रशासन विभाग

शिक्षा संकाय[संपादित करें]

दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर में शिक्षा विभाग की स्‍थापना सन् 1953 में 'विश्‍वविद्यालय फाउन्‍डेशन सोसायटी' के संरक्षण में एल0टी0 कालेज के रूप में हुई। फरवरी सन् 1957 में 'विश्‍वविद्यालय फाउन्‍डेशन सोसायटी' द्वारा एल0टी0 कालेज की सम्‍पूर्ण परिसंपत्तियॉ एवं दायित्‍व त्तथा स्‍टाफ विश्‍वविद्यालय को हस्‍तां‍तरित कर दिया गया। इस प्रकार गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में सर्वप्रथम 'शिक्षा विभाग' की स्‍थपना हुई जो जनवरी सन् 1979 में उत्‍तर प्रदेश शासन के निर्णय से एकल विभागीय 'शिक्षा संकाय में परिवर्तित हो गया। सन् 2003 में 'प्रौढ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग' भी इसी संकाय का एक अंग बन गया। इस प्रकार वर्तमान समय से इस संकाय से दो विभाग - शिक्षाशास्‍त्र विभाग तथा प्रौढ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग सम्‍बद्व हैं।वर्तमान समय में कुल 38 प्रशिक्षण महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, गोरखपुर के शिक्ष संकाय के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में कार्यरत है, जिनमें 29 प्रशिक्षण महाविद्यालय शासन की स्‍ववित्‍तपोषित योजना के अन्‍तर्गत कार्यरत हैं।

सम्बद्ध महाविद्यालय[संपादित करें]

इस विश्वविद्यालय से लगभग ८०० महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। इनकी सूची यहाँ देख सकते हैं। इससे सम्बद्ध कुछ प्रमुख विश्वविद्यालय निम्नलिखित हैं-

  • शान्ती देवी मेमोरियल महिला महाविद्यालय, डीवाढार, पिपरामिश्र, देवरिया
  • बी0 आर0 डी0 बी0 डी0 महिला महाविद्यालय, आश्रम बरहज, देवरिया
  • बी0 आर0 डी0 बी0 डी0 पी0 जी0 कालेज, आश्रम बरहज, देवरिया
  • बाबा राघव दास महाविद्यालय, मड़पही, नोनापार, देवरिया
  • बी0 आर0 डी0 पी0 जी0 कालेज, देवरिया
  • मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटपाररानी, देवरिया
  • डा0 राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, करौन्दी, भलुअनी, देवरिया
  • राजकीय महिला महाविद्यालय मझौली राज ,सलेमपुर, देवरिया
  • राजकीय महाविद्यालय इन्दूपुर, गौरीबाजार, देवरिया
  • राजेन्द्र बाबू महाविद्यालय बनकटिया दूबे, देवरिया
  • रवीन्द्र किशोर शाही राजकीय महाविद्यालय पथरदेवा, देवरिया
  • सन्त विनोबा पी0 जी0 कालेज, देवरिया
  • शहीद चन्द्रशेखर सिंह सेवा संस्थान महाविद्यालय, बरडीहा, परशुराम लार, देवरिया
  • ए0 पी0 एन0 पी0 जी0 कालेज, बस्ती
  • कन्या महाविद्यालय, गायघाट, बस्ती
  • महिला महाविद्यालय, बस्ती
  • किसान प्रशिक्षण महाविद्यालय, बस्ती
  • स्वर्ण प्रभा महिला महाविद्यालय आनन्दनगर, महराजगंज
  • डॉ0 राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, नौतनवा, महाराजगंज
  • वीर बहादुर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, पनियरा, महराजगंज
  • डा0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, महराजगंज
  • गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ महाविद्यालय, चौक बाजार, महाराजगंज
  • एच0 आर0 पी0 जी0 कालेज खलीलाबाद, सन्तकबीर नगर
  • विद्या सिंह जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय, कोनी (श्री तामेश्वरनाथ धाम), संतकबीरनगर
  • सन्त कबीर आचार्य अमृत दास महाविद्यालय, मगहर, सन्तकबीर नगर
  • जी0 पी0 एस0 महाविद्यालय, खलीलाबाद, सन्तकबीर नगर
  • शारदा देवी मेमोरियल डिग्री कालेज, मगहर संतकबीर नगर
  • इन्दू देवी रामपति महिला महाविद्यालय सेवरही, कुशीनगर
  • बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर
  • किसान पी0 जी0 कालेज तमकुहीरोड, सेवरही, कुशीनगर
  • किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय पैकौली, हाटा, कुशीनगर
  • श्री भगवान महावीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पावानगर (फाजिलनगर), कुशीनगर
  • उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना, कुशीनगर
  • बुद्ध बालिका डिग्री कालेज, गौतम पल्ली, सिद्धार्थनगर
  • राजकीय डिग्री कालेज, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर
  • महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूषण, गोरखपुर
  • महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय, रामदत्तपुर, गेरखपुर
  • महात्मा गांधी पी0 जी0 कालेज, गोरखपुर
  • दिग्विजय नाथ एल0 टी0 प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोरखपुर
  • दिग्विजय नाथ पी0 जी0 कालेज, गोरखपुर
  • पूर्वांचल इंस्टीच्यूट ऑफ डेन्टल साईंसेज, ए0 एल-4, सेक्टर-7, गीडा, गोरखपुर
  • स्वर्ण जयन्ती महाविद्यालय, पिपराईच, गोरखपुर
  • सेण्ट जोसफ कालेज फार वुमेन सिविल लाईन्स, गोरखपुर
  • सेन्ट एण्ड्रयूज कालेज, गोरखपुर
  • डी0 ए0 वी0 पी0 जी0 कालेज, गोरखपुर
  • दी0 द0 उ0 राजकीय महाविद्यालय सहजनवा, गोरखपुर
  • जवाहर लाल नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांसगांव, गोरखपुर
  • नेताजी सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय, तुर्रा बाजार, गोरखपुर
  • नेशनल पी0 जी0 कालेज बड़हलगंज, गोरखपुर
  • बी0 आर0 डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर
  • श्री गुरूकुल महाविद्यालय, ददरी, बड़हलगंज, गोरखपुर
  • ग्रामस्थली महिला महाविद्यालय, ककराखोर, गोरखपुर
  • राम आधार सिंह महाविद्यालय, रजवल, भेउसा खजनी, गोरखपुर
  • विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा कुशीनगर

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर