गोमती नदी (राजस्थान)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गोमती नदी का उद्गम स्थल कुम्भलगढ़ की पहाड़ियों में स्थित चारभुजा (गढ़बोर) के पास सेवंत्री गाव (रामदरबार) से है।

गोमती नदी का उदगम स्थल कुम्भलगढ़ की पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्ध कृष्ण तीर्थ और मेवाड़ के चार धाम में से एक चारभुजा के पास सेवंत्री गाव (रामदरबार) नामक स्थान है ।

नदी अपने उद्गम स्थल से निकल कर लगभग 50 किलोमीटर तय करती है।

नदी के उद्गम स्थल के बाद इसमें कई छोटे बड़े बरसाती नाले मिलते है जिनमें मुख्य पडासली और केलवा का नाला है ।

यह नदी अपने उदगम स्थल रामदरबार से चल कर विश्व विख्यात "राजसमंद" झील में गिरती है।

गोमती नदी पर 17वीं शताब्दी में बाँध का निर्माण कर ढेबर झील बनाई गई थी ।